पानी के लिए कुण्डी एवं परिंडे लगाये

 🌹🌹🌹पानी के लिए कुण्डी एवं परिंडे लगाये 🌹


🌹🌹राज उच्च प्राथ.संस्कृत विद्यालय मोरीजा मे गायों के लिए पानी की कुण्डी और पक्षियों के लिए परिंडे लगाये गए l शिक्षक बनवारी लाल शर्मा ने बताया की शाला मे सेंकडो पेड़ पौधे लगे हुए है जिन पर अनेक पक्षियों का आना जाना लगा रहता है इसलिए हर वर्ष एक दो परिंडे लगाये जाते है l प्र अ सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया की विद्यालय मुख्य सड़क पर होने की वजह से बाहर गायों के लिए पानी की सीमेंट की दो कुण्डिया स्टॉफ साथियों के सहयोग से लगाई गई है जिनमे रोजाना पानी भरा जायेगा l उर्मिला शर्मा (सेवा निवृत कार्यकर्त्ता ) रेखा देवी आशा सहयोगिनी, सुमित्रा बागोरिया (कार्यकर्त्ता ),मंजू सामरिया (आशा सहयोगिनी ),सुनीता सोनी (सहायिका )सहित स्टॉफ साथी मौजूद रहें l

टिप्पणियाँ