कोरोना संक्रमण को लेकर अधिकारियोंऔर जनप्रतिनिधियों ने की समीक्षा

 कोरोना संक्रमण को लेकर अधिकारियोंऔर जनप्रतिनिधियों ने की समीक्षा


 चैन को रोकने के लिए बागीदौरा विधानसभा में लिया अहम निर्णय



   आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र के नाहरपुरा में गुरुवार को बागीदौरा विधायक के निवास नाहरपुरा पर कोरोना संक्रमण के बढ़ते  ग्राफ को मध्य नजर रखते हुए समस्त जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बागीदौरा विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने की।

            

                  इस बैठक में विधायक मालवीया ने बताया कि वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण बहुत तेज गति से फैल रहा है,उसकी रोकथाम हेतु प्रशासन को सख्ती बरतने के साथ-साथ आम नागरिक को कोरोना गाइडलाइन की पालना करना अति आवश्यक है साथ ही विधानसभा के हर नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों  द्वारा प्रशासन का सहयोग करना परम कर्तव्य बनता है। बैठक में जिला प्रमुख रेशम मालवीया ने कोरोना से बचाव हेतु उपाय बताते हुए घरों से बाहर नहीं निकलने एवं आपस मे दूरी बनाये रखने की अपील की है।         

आनंदपुरी  तहसील के तहसीलदार सुरेंद्र सिंह खंगारोत एवं बागीदौरा तहसीलदार शांतिलाल जैन ने समस्त जनप्रतिनिधियों के समक्ष कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने हेतु आपसी सहयोग की अपील की है उन्होंने यह बताया कि किसी भी ग्राम पंचायत में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाए ताकि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण  की चैन इस क्षेत्र में टूट सके।

 इस बैठक में आनंदपुरी   थाना के सीआई कपिल पाटीदार ने जनप्रतिनिधियों को यह बताया कि सामाजिक एवं वैवाहिक कार्यक्रमों में डी जे सहित सभी ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर 10 मई तक सख्त प्रतिबंध लगाया जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक लोग एवं भीड़ एकत्र नहीं हो सके। जो व्यक्ति किसी भी कार्यक्रम में डीजल या कोई भी ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करते हुए पाया गया तो ऐसे वाहन को जब्त  कर ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम 1963 एवं  केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम 1981 की धारा 190 (२)के अंतर्गत आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

 इस बैठक में आनंदपुरी पंचायत समिति के प्रधान हरिशंकर देवतरा ने इस कोरोना से बचाव हेतु हर नागरिक को जागरूक कर घरों से बाहर नहीं निकलने एवं मास्क पहनने की बात कही ।

    बैठक में  सेवानिवृत्त कोषाधिकारी रवींद्रनाथ पारगी एवं सरपंच उदयपुरा बड़ा ने शादी कार्यक्रम में डीजे बंद कर 10 मई तक सभी वैवाहिक कार्यक्रम निरस्त करने की बात कहीं।

 इस बैठक में आनंदपुरी बीसीएमओ डॉ देवेंद्र डामोर ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करने एवं प्रत्येक नागरिक को सरकारी अस्पताल में जाकर कोविड टेस्ट व टीकाकरण अवश्य करने की बात को बैठक रखी।

 इस आपातकालीन बैठक में सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई एवं इस महामारी को ध्यान में रखते हुए पूरे क्षेत्र में सख्त नियमों की पालना करने के साथ-साथ सभी बिंदुओं पर सहमति  प्रदान की गई।

 इस बैठक में शेरगढ़ चौकी प्रभारी लालसिह,सरपंच संघ के अध्यक्ष हवजीभाई पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहनलाल ताबियार समस्त सरपंच पर्वतसिंह,बाबूलाल,मोहनलाल,रमेश कलेर रमेश शेरा नगला,राजेंद्र कुमार,कमला शंकर,दिनेश चंद्र कालूराम,गंगेश्वर,बदामी लाल, रामलाल,मनसुख,हरीश,खेमराज, सुभाष चंद्र,दौलतराम एवं समस्त पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ