जलियांवालाबाग के बलिदान और आंदोलन के त्यागो से नई पिढी का रूबरू होना आवश्यक ----- जोशी
आबूरोड! जलियांवालाबाग के बलिदान और आंदोलन के त्यागो से नई पिढी का रूबरू होना आवश्यक यह बात आज जलियांवाला बाग हत्याकांड दिवस पर शिक्षा विभाग ओर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की सयुक्त विचारगोष्ठी का आयोजन में मुख्य वक्ता जिला समिति के सदस्य अमित जोशी ओर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलपत राजपुरोहित ने कहीं संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय अर्बुद कन्या विद्यालय में समिति के सह संयोजक सुरेन्द्र छावरा जिला समिति सदस्य अमित जोशी के मुख्य आतिथ्य में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलपत राजपुरोहित पूर्व नेता प्रतिपक्ष जे पी सिंह ने करी विशिष्ठ अतिथि के रूप में अर्बुदाशाला की प्रधानाचार्य सुरभि सिंगल समन्वयक विरेंद्र त्रिवेदी उपस्थित थे कार्यक्रम का आगाज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलपत राजपुरोहित व समन्वयक वीरेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि आज हम इस आजाद और अखंड भारत में सिर्फ और सिर्फ इन शहीदों की बुते खड़े हैं हम सभी को इनकी शहादत को नमन करना चाहिए इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला समिति सदस्य अमित जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एकमात्र उद्देश्य यह हे की नई पीढ़ी जान सके कि किस बलिदान और त्याग के कारण हम आज आजाद भारत में जीवन व्यतीत कर रहे हैं और यह आजादी हमको कितनी बड़ी लड़ाई और कुर्बानियों के बाद मिली है हमारे सैकड़ों शहिदजवनो ने कुर्बान कर दी जिंदगी जिन्होंने वतन की हिफाजत में उन्हीं के दम पर आज का आजाद हिंदुस्तान है इस अवसर पर 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम में गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक सुरेंद्र छावरा जिला समिति सदस्य अमित जोशी पूर्व नेता प्रतिपक्ष जे.पी. सिंह ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलपत राजपुरोहित ब्लॉक समन्वयक विरेन्द्र त्रिवेदी समस्त प्रधानाध्यापक पार्षद कैलाश माली अवनि जोशी जिला समिति सदस्य गजेन्द्र काग निजाम खान हाजी नूर मोहमद सैनी समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र सैनी सेवानिवृत अध्यापक दिलीप शर्मा समाज सेवी हरिओम शर्मा पार्षद सुमित जोशी पूर्व पार्षद मोहमद शरीफ असलम मोहमद अब्दुल कयूम उपस्थित थे