राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर उपशाखा आनंदपुरी के तत्वावधान में अंबेडकर जयंती मनाई।

 राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर उपशाखा आनंदपुरी के तत्वावधान में अंबेडकर जयंती मनाई।


आनंदपुरी जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर राजदीप सिंह छाजा

आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र के राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर उपशाखा आनंदपुरी के तत्वावधान में पंचायत समिति के सभागार में डाँ.भीमराव अंबेडकर की130जयंती मनाई गई।कार्यक्रम  प्रधान हरिशंकर देवतरा की अध्यक्षता ,जिला प्रमुख रेशम मालवीया के मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार डालचंद्र मेघवाल,विकास अधिकारी चांगदेव सोपाग, अतिविशिष्ट अतिथि रविन्द्र पारगी, मोहनलाल निनामा, मोहनलाल ताबियार संपन्न हुई। अतिथियों द्वारा डाँ.अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर दीपक प्रजवलित किया। ब्लॉक अध्यक्ष लालसिंह देवतरा ने अतिथियों का स्वागत किया।इस अंबेडकर के विचारों के बारे में पर शिक्षकों ने विचार व्यक्त किये,।और शिक्षकों की समस्याएं प्रदेश संयुक्त मंत्री नरेन्द्र पारगी अतिथियों के सामने रखी।आभार प्रकट किया महेन्द्र निनामा ने माना।संचालन रमेश पारगी व अरविंद डामोर ने सयुंक्त रुप से किया।

टिप्पणियाँ