अस्तित्व की उडान संगठन ने दी रोड सेफ्टी के नियमों की जानकारी :----
आज दिनांक 10.4.2021 को अस्तित्व की उडान संगठन की पदाधिकारियों ने हिंडौन सिटी जिला करौली में विभिन्न चौराहों पर आमजन और वाहन चालकों को यातायात नीयमों की जानकारी दी
संगठन की प्रदेश अध्यक्ष अनीता मीना कटकड ने कहा कि संगठन के द्वारा समय समय पर इस प्रकार के जागरुकता अभियान चलाये जाते रहे हैं।
संघठन का उद्देश्य आम पब्लिक को जागरुक करना है जिससे रोड एक्सिडेंट में कमी आये।
इस अवसर पर करौली जिला संयोजक सपना सोलंकी ने बताया की भारत में रोड एक्सिडेंट सबसे अधिक होते हैं
इनको कम करने के लिए सभी लोगों को रोड सेफ्टी के नियमों की पालना करना जरूरी है।
करौली जिला सचिव लक्ष्मी गुर्जर ने बताया की संगठन के द्वारा रोड सेफ्टी माह 18 जनवरी से 17 फरवरी के मध्य भी जगह जगह पर राहगीरों को जागरुक किया गया था।
करौली जिला प्रवक्ता निशी शर्मा ने बताया की संगठन के द्वारा हर चौराहे पर पंपलेट्स चिपकाये जा रहे हैं और राहगीरों और वाहन चालकों को भी रोड सेफ्टी की जानकारी वाले पंपलेट्स बांटे जा रहे हैं।
निसंदेह रूप से धरातलीय प्रयासों के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे
इस अवसर पर अनीता मीना कटकड, निशी वशिष्ठ, लक्ष्मी गुर्जर, सपना सोलंकी,और लक्ष्मी सोलंकी ,सरोज गुर्जर इत्यादि मौजूद थी।