पार्षद ने रेन बसेरे का किया आकस्मिक निरीक्षण

 पार्षद ने रेन बसेरे का किया आकस्मिक निरीक्षण 


✍️ दिनेश मेघवाल

आबूरोड! पार्षद अंजलि निखिल जोशी ने सदर बाज़ार स्थित रैन बसेरे का आकस्मिक निरीक्षण किया इस अवसर पर पुरे भवन में चारों ओर गंदगी फैली हुई थी बाथरूम में पानी की व्यवस्था नहीं थी एवं जगह-जगह बिखरे हुए शराब की बोतलें अर्थव्यवस्था उजागर कर रही थी इस भीषण गर्मी में भी रैन बसेरे के किसी भी कमरे में पंखा नहीं लगा देखकर पार्षद जोशी ने अधिशासी अधिकारी से बात कर जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के निखिल जोशी एवं व्यापारी मंडल से मुरारीलाल दिनेश कमल राहुल कनक सिंह भँवर पूरी एवं अन्य वार्डवासी उपस्थित रहे !


टिप्पणियाँ