मालिक से पैसे मांगे तो दूर के साथ मारपीट, उपचार के दौरान maut



जयपुर 


 मालिक से पैसे मांगे तो मजदूर के साथ मारपीट, उपचार के दौरान मौत लिक से पैसे मांगे तो मजदूर के साथ मारपीट, उपचार के दौरान मौत


आंधी | दौसा मनोहरपुर हाईवे पर होटल पर काम करने वाले मजदूर के साथ मालिक ने मारपीट करने से श्रमिक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जमवारामगढ़ वृत्ताधिकारी लाखन सिंह ने बताया कि दौसा मनोहरपुर हाईवे पर आंधी के समीप जोशी रेस्टोरेंट्स पर काम करने वाले श्रमिक ने मजदूरी के रुपए मांगने पर श्रमिक रिंकू बंजारा 17 साल पुत्र फुलसिंह निवासी रामजीपुरा डांगरवाड़ा के साथ मारपीट करने पर एक हाथ फैक्चर हो गया था जोशी रेस्टोरेंट्स के मालिक राजेश कुमार शर्मा से मजदूरी के रुपए मांगने की बात को लेकर श्रमिक के साथ 7 अप्रैल को हुई मारपीट की सूचना परिजनों को भी नहीं दी गई मृतक के परिजन अचानक ही दो रोज बाद पुत्र से मिलने गई तो मालिक ने परिजनों को गाली गलौज की और इस बात को लेकर परिजन उसे घर लेकर आ गये और 10 अप्रैल को श्रमिक की हालात गंभीर होने पर परिजनों ने जमवारामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत होने पर जयपुर रैफर कर दिया जहां 11 अप्रैल को उपचार के दौरान मौत हो गई। रिंकू की मौत की सूचना जब गांव व परिजनों को मालूम चला तो पूरे गांव में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गयi


U

टिप्पणियाँ