शहर की समस्याओं से करवाया अवगत ---- डांगी ने त्वरित कार्यवाही के दिये निर्देष

 सांसद डांगी से मिला पार्षदों का प्रतिनिधि मंडल किया स्वागत।

शहर की समस्याओं से करवाया अवगत ---- डांगी  ने त्वरित कार्यवाही के दिये निर्देष







सिरोही/आबूरोड! आबूरोड नगरपालिका पार्षदो के  प्रतिनिधि मंडल ने आबूरोड दौरे पर आए राज्यसभा सांसद नीरज डांगी से मुलाकात कि इस अवसर पर पार्षद कैलाश माली ने सभी जनप्रतिनिधियो की ओर से डांगी का साफा पहनाकर बहुमान किया शहरवासियों की समस्याओं से अवगत कराया कांग्रेस  प्रतिनिधि मंडल ने समस्याओं के निस्तारण को लेकर सुझाव दिया जिस पर सांसद नीरज डांगी ने मौके पर उपस्थित प्रशासन को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देष दिये नगरपालिका के पार्षद भवनिस बारोट कैलाश माली जितेंन्द्र बंजारा सुरेष बंजारा, साक्षी सक्सेना सुमित जोशी अवनी जोशी नेता प्रतिपक्ष जे.पी सिंह नगर अध्यक्ष अमित जोशी ने सांसद नीरज डांगी का साफा माला से बहुमान करते हुए मुलाकात कर शहर प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपकर शीघ्र समस्याओं निराकरण की मांग की पार्षदों ने सांसद डांगी को निस्तारण के संबंध में सुझाव पेश किये जिस पर डांगी ने मौके पर उपस्थित प्रशासन को निर्देश देते हुए कहां कि शहर की समस्याओं का पार्षदों व पदाधिकारियों के साथ प्रसाशन बैठकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देष दिये।


पार्षदों ने इन 11 सूत्री मांगो का सौपा ज्ञापन-

नगरपालिका पार्षद दल प्रतिनिधि मंडल ने सांसद डांगी को शहर के गांधीनगर क्षेत्र के रेलवे फाटक खुलवाने साथ ही रेलवे अंडरब्रिज निर्माण कार्य जलद से जलद चालू करवाकर आमजन को राहत दिलाने आबूरोड नगरपालिका की गांधीनगर में बनायी गई इंदिरा रसोई योजना को गांधीनगर से हटाकर शहर के बीचोबीच स्थापित किया जाए ताकि आमजन को राज्य सरकार की इस योजना का आमजन को लाभ मिले, गांधीनगर में स्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं पुलिस चौकी का निर्माण करने कोरोना काल के कारण रोजगार की समस्या से जूझ रहे गरीब ओर अशहाय परिवारों को  खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोडने की प्रक्रिया यथाशिघ्र शुरू करने के निर्देश देकर आमजन को राहत प्रदान करने नगरपालिका आबूरोड में स्थाई स्टाफ की कमी के चलते कनिष्ठ अभियंता यूडीसी ओर एलडीसी आरआई एवं सहायक अभियंता सफाई निरीक्षक   सहित सभी रिक्त पड़े पद पर शीघ्र नियुक्ति कराने की समस्याओं से अवगत कराते हुए निस्तारण करने की मांग की सांसद डांगी ने शीघ्र कार्यवाही कर निस्तारण करने का भरोसा दिलाय इस अवसर पर नगर पालिका आबूरोड के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम सुरेन्द्र छावरा सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ