बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा
पाटन थाना क्षेत्र के एमपी सीमावर्ती आंगलियामाल भूरीपाडा में चोरी की वारदात
डकैती की मंशा से आये पांच हमलावर लाठियो के दम पर लूट ले गये तीन किलो करीब चांदी के जेवरात
बांसवाड़ा जिला मुख्यालय के कुशलगढ़ उपखंड के पुलिस थाना पाटन क्षेत्र की एमपी सीमावर्ती ग्रामपंचायत मोहकमपुरा के भूरिपाडा गांव में बिति रात बुधवार को नकाबपोश और लट्ठ से लेस होकर डकैती की मंशा से आये अज्ञात हमलावरों ने एमपी सीमावर्ती पाटन थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया जहां मुह पर नकाब बांधे पांच हमलावरो ने घर में घुसकर रात में घर के बाहर सोये सदस्यों पर हमला बोला और बाद में घर के अंदर रखी तिजौरी में रखे तीन किलो करीब चांदी के जेवरात चोरी कर लै गये वारदात बुधवार रात दस बजे करीब की है जहां पिडित रतना गरवाल भील के छोटे बेटे विकेश की शादी करीब 20 दिन पूर्व ही रुपापाडा गांव में हुई है ऐसे में दूल्हन के लिए जमीन गिरवी रख गहनों को बंदोबस्त कराया जहां बुधवार रात को अज्ञात चोर लूटेरे डकैती और चोरी की मंशा से हथियार लट्ठ और नकाबपोश के रुप में आये जहां बाहर सोयै रतना ,पूनी ,दिनेश और उसकी पत्नि पर सोयै हूए हमला कर दिया वहिं भीतर सोयै विकेश और उसकी पत्नि के पास पहुंचे तथा गहने मांगे जहां आनाकानी करने पर दोनों से मारपीट की तथा घर में रखी तिजौरी का लाक तोड़कर तीन किलो करीब चांदी के जेवरात करीब दो लाख का माल लेकर फरार हो गये जहां अलसुबह वारदात की जानकारी मोहकमपुरा सरपंच प्रतिनिधि नारजी भाई को मिलने पर पाटन थाना पुलिस को सूचना दी जहां मौके पर थानाधिकारी सुभाषचंद्र परमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा मौका देखा जहां पिडित परिवार की और से अज्ञात हमलावरों और चोरों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दी इस बारे में पाटन थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि थाना क्षेत्र के भूरीपाडा में बिति रात को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देकर 2.800 ग्राम चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गये पुलिस ने मौका मुआयना कर पिडित की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच कारवाई शुरू की गौरतलब है कि एमपी सीमावर्ती पुलिस थाना पाटन के छोटी सरवा और मोहकमपुरा क्षेत्र में पूर्व में भी एक दर्जन से अधिक छोटी बड़ी चोरी की वारदात हो चुकी हैं जहां अब तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं होने से आये दिन चोरों के होंसले बुंलंद है।
फोटो विडियो बाइट पिडित परिवार बांसवाड़ा जिला पुलिस थाना पाटन जिला बांसवाड़ा