राकेश गोस्वामी सचिव बने

 जय हिन्द क्रान्ति सेवा मिशन प्रदेश कार्यकारी महासचिव एडवोकेट अनिल गालव आजाद की अनुसंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यध्यक्ष श्री मान देव प्रकाश मीणा ने राष्ट्रीय अध्यक्षा श्री मति रमा देवी व राष्ट्रीय महा सचिव श्री मान सत्यवीर सिहं साहब की राय लेते हुऐ श्री मान राकेश गोस्वामी कोटा को राजस्थान प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।हम सब क्रान्ति वीर राकेश गोस्वामी जी से आशा करते है की आप संगठन मे रहते हुऐ हर परिस्थिति मे देश हीत तथा जनहीतो पर तत्पर रहते हुऐ अपना कर्तव्य निभायेगे,,ओर संगठन की गरिमा बनाये रखेगे,,,,राजस्थान प्रदेश सचिव बनाये जाने पर राकेश गोस्वामी को सभी पदाधिकारीयो ने ऑनलाइन बधाई दी,,



टिप्पणियाँ