आनंदपुरी क्षेत्र के बोराखांडी में फाइनेंसकर्मी से लूट का आरोपी जीजा गिरफ्तार, लूट की राशि बरामद

 आनंदपुरी क्षेत्र के बोराखांडी में फाइनेंसकर्मी से लूट का आरोपी जीजा गिरफ्तार, लूट की राशि बरामद


आनंदपुरी क्षेत्र के बोराखांडी मार्ग पर 1.32 लाख लूट का मामला

 बांसवाड़ा आनंदपुरी जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर राजदीप सिंह छाजा

आनंदपुरी थाना क्षेत्र के बोराखांडी मैन रोड़ पर  2अप्रैल को फाइनेंस कर्मी के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने साजिशकर्ता फाइनेंस कर्मी के जीजा को मंगलवार को गिरफ्तार कर उसके पास से लूट की राशि 1लाख 31हजार 252रुपए बरामद किया। दर्ज करने के 24 घंटों के भीतर ही खुलासा कर मुकेश पिता रुपा मईडा निवासी खानपुर थाना आम्बापुरा को गिरफ्तार कर लिया।सीआई कपिल पाटीदार ने बताया कि लूट के इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार फाइनेंस कंपनी का कार्मिक मुकेश मईडा़ ने चौकाने वाले खुलासे करते हुए बताया कि उसने अपने जीजा प्रकाश को कहां था कि तुम साथ में मिर्ची लेते आना । महिला समूहों से गांव डाबरी, चेलकारी,बेडाऊ, परवाली में कर वसूली होने के बाद फोन कर बुलाया था।घटनास्थल पर प्रकाश ने गाड़ी में रखी हूई मिर्ची पाउडर को निकाला।इस दौरान मुकेश ने रोड़ के दायें बायें गाड़ी लेकर रैकी भी कोई इस रोड़ पर आ तो नहीं रहा है।फिर मिर्ची पाउडर कपडों पर गिरा दी ।और रुपए भरा का बैग प्रकाश को दे दिया।इसके बाद फाइनेंस कंपनी के कार्मिक मुकेश ने आखों में मिर्ची लगने का नाटक करते हुए थोड़ा आगे जाकर गिर गया तथा आखें मसलने लगा।इसके बाद उसने अन्य राहगीर के फोन से मैनेजर को लूट होने की मनगढ़ंत सूचना दी।वहीं जीजा 

प्रकाश ने घर जाकर समूह की राशि को बैग से निकाल कर ड्रम में छिपा दी थी।तथा बैग को जला दिया।इस तरह मुकेश ने अपने जीजा प्रकाश पिता नारायण जाति निनामा निवासी छापरिया  के साथ में मिलकर मनगढंत योजना बनाते हुए लूट का रुप दिया।आरोपी प्रकाश को मंगलवार को आम्बापुरा थानाधिकारी सचिन शर्मा व जाब्ता जगदीश चंद्र एएसआई,लेखराज हैड़. काँस्टेबल, वालचन्द सहयोग से पुलिस उप निरीक्षक शंकरलाल पुलिस थाना आनंदपुरी ने गांव छापरिया मे गिरफ्तार तथा लूट की राशि 131252 अभियुक्त प्रकाश निनामा घर से बरामद कर लिया जाकर पूछताछ जारी है टीम में सीआई कपिल पाटीदार,पु.नि शंकरलाल, अरविन्द कुमार, आनन्द सिंह, रविन्द्र पुरी, प्रदीप सिंह तथा आम्बापुरा थाने  से थानाधिकारी सचिन शर्मा तथा मय जाब्ता मोजूदा

टिप्पणियाँ