छोटी सरवा सहित गांवों में संक्रमण फैलने के बाद पुलिस प्रशासन सख्त

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा

घाटा क्षेत्र का प्रशासनिक और पुलिस अमले ने किया अलर्ट

छोटी सरवा सहित गांवों में संक्रमण फैलने के बाद पुलिस प्रशासन सख्त


एमपी बार्डर का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

एडवायजरी का पालन करने की अपील

कुशलगढ़ उपखंड के खेड़ा धरती घाटा के छोटी सरवा कस्बे सहित गांवों में संक्रमण फैलने और कोविड मरीजों की रिपोर्ट पुष्टि सामने आने के बाद बुधवार को प्रशासन और पुलिस अमले ने मौके पर पहुंचकर कंटेटमेंट जोन का निरीक्षण करने के अलावा मोहकमपुरा में खुली किराणा दुकानें बंद कराई तथा नियम ताक में रखकर दुकानें संचालित करने वाले व्यापारियों के चालान भी काटे । कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी बद्रीलाला सूथार, तहसीलदार नितिन मेरावत,विकास अधिकारी कुशलगढ़ सहित पाटन थानाधिकारी सुभाषचंद्र परमार ने मय प्रशासनिक और पुलिस अमले के साथ छोटी सरवा में कंटेटमेंट जोन का निरीक्षण कर होम क्वारटाइन सदस्यों को एडवायजरी का पालन करने की हिदायत दी वहिं पाटन,बड़ी सरवा कस्बे में भी पुलिस प्रशासनिक अमले ने आम लोगों से घरों में रहने, अनावश्यक बाहर नहीं निकलने,मास्क का उपयोग अनिवार्यतः करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने,सर्दी खांसी बुखार की तकलीफ़ पर नजदीक के सरकारी अस्पताल में जांच कराने सहित सावधानी बरतने की अपील की अधिकारियों ने इस दौरान एमपी सीमावर्ती पीपलीपाडा बार्डर का निरीक्षण कर तैनात कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा बताया कि प्रतिदिन किराणा दुकानें दोपहर एक बजे बंद हो जाएगी व्यापारी स्वयं मास्क लगाएं तथा बिना मास्क वाले ग्राहक को किसी भी सूरत में सामान नहीं दे । प्रशासनिक अमले ने क्षेत्र में लापरवाही बरतने और एडवायजरी का पालन नहीं करने वालों के चालान भी काटे।

फौटो घाटा क्षेत्र के छोटी सरवा में पाज़ीटिव केस आने के बाद कंटेटमेंट जोन का निरीक्षण करते प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी

एमपी सीमावर्ती पीपलीपाडा बार्डर का निरीक्षण करते अधिकारी

टिप्पणियाँ