प्राचीन मठ मंगलेश्वर में आर ओ सिस्टम का शुभारंभ

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो

प्राचीन मठ मंगलेश्वर में आर ओ सिस्टम का शुभारंभ


बांसवाड़ा जिला मुख्यालय की मगरदा ग्राम पंचायत स्थित हिरण नदी तट पर स्थित प्राचीन मठ मंगलेश्वर मंदिर परिसर में शुक्रवार को महंत दिवाकर भारती के सानिध्य में मंदिर ट्रस्ट समिति की और से श्रद्दालुओ के लिए शीतल और शुद्ध पेयजल की सुविधा के लिए आर ओ सिस्टम का शुभारंभ किया गया इस दौरान मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महेश अग्रवाल ,स्थानिय सरपंच ,महंत ओम भारती की मौजूदगी में विधिवत पूजा अर्चना के साथ आर ओ का शुभारंभ किया गया इस दौरान महंत दिवाकर भारती ने बताया कि क्षेत्र में पानी में फ्लोराइड की समस्या है तथा आसपास कोई पेयजल की सुविधा नहीं है मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्रद्दालुओ की सुविधा के लिए 24 घंटे आर ओ के पानी के लिए फिल्टर लगाया है इस मौके पर सांई भक्त हेमेंद्र पण्डया, कुशलगढ़ नायब तहसीलदार विवेक गरासिया,भू अभिलेख अधिकारी दुतसिंह , समाजसेवी भूरसिंह,गुलशन पाटीदार, जगदीश पटेल,ईश्वरलाल पटेल , कालुसिंह डांगर ,खातरा भाई, सरपंच भूरजी भाई आदि मौजूद रहे।

फोटो मठ मंगलेश्वर में आर ओ फिल्टर का शुभारंभ करते महंत सहित ट्रस्ट अध्यक्ष व ग्रामीण जन

टिप्पणियाँ