मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता कुशलगढ़ निवासी दा साहब का निधन

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा

मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता कुशलगढ़ निवासी दा साहब का निधन


कुशलगढ़ सहित एमपी राजस्थान में शोक की लहर

वरिष्ठ और दिग्गज कांग्रेस के कद्दावर नेता कुशलगढ़ निवासी महेश जोशी उर्फ दा साहब के आकस्मीक और असामयिक निधन से कुशलगढ़ सहित एमपी राजस्थान में शोक की लहर छा गई।82 वर्षिय दा साहब का शुक्रवार रात को निधन हो गया कुछ समय से बिमारी के चलते दा साहब भोपाल में ही थे जहां शुक्रवार 9 बजकर 40 मिनट पर अंतिम सांस ली।दा साहब की जन्म स्थली कुशलगढ़ होकर मध्यप्रदेश से राजनीति की शुरुआत की जहां 1980 में एमपी सरकार में चिकित्सा और वन मंत्री रह चुके वहिं कांग्रेस के केंद्र लेवल के वरिष्ठ नेताओं सहित मध्यप्रदेश सहित राजस्थान के विशेषकर कुशलगढ़ में कांग्रेस को मजबूत करने के साथ दा साहब समाजसेवा और परोपकार के काम से जुड़े रहे वागड़ में जोशी को बच्चे से लेकर बड़े दा साहब के नाम से जानते पहचानते हैं । जोशी की पार्थिव देह शनिवार सुबह 11 बजे ओल्ड पलासिया इंदौर स्थित उनके निवास पहुंचेगी तथा दोपहर 1 बजे अंतिम यात्रा निकलेगी और रामबाग स्थित मुक्तीधाम पर अंतिम संस्कार होगा ।

इधर शुक्रवार रात को ही जोशी के निधन की सूचना पर क्षेत्र सहित कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर छा गई जहां कुशलगढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी की और से भी शनिवार सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक प्रतिष्ठान बंद रखने के साथ शाम सात बजे पीपली चौराहे पर श्रंद्धाजंली सभा का आयोजन रखा गया है।

टिप्पणियाँ