आनंदपुरी क्षेत्र के चिकली तेजा गांव में घर में सो रहे दंपती को पीटा, जेवर लूटे

 आनंदपुरी क्षेत्र के चिकली तेजा गांव में घर में सो रहे दंपती को पीटा, जेवर लूटे

चिकली तेजा गांव की घटना, मामला दर्ज कराया

आनंदपुरी उपखंड जनतंत्र की आवाज रिपोर्ट राजदीप सिंह

आनंदपुरी थाना क्षेत्र के चिकली तेजा गांव में सोमवार रात घर में सो रहे दंपती के साथ मारपीट कर जेवर लूटने का मामला सामने आया है।पीड़ित दंपती ने चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।पीड़ित उजमा पुत्र लवजी अहारी ने दी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार रात को उसका चाचा नारायण और चाची घर में सोए हुए थे, कि रात दो बजे धारिए,सरिया,लट्ठ लेकर चार आरोपी आए और मारपीट कर चाची के पास से चांदी की हांसली ,सोने की बालियां निकाल ले गए।चाचा जाग गया और चिल्लाने लगा तो आरोपियों ने दोनों पर जानलेवा हमला कर घायल कर भाग गए।दंपती के चिल्लाने की आवाज सुन आस पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गए और दोंनो घायलों को108एंबुलेंस से गांगड़तलाई अस्पताल ले गए, जहां से बांसवाड़ा रैफर किया।मामले के जांच अधिकारी लालसिंह ने बताया कि दंपती से लूट की घटना नहीं हुई हैं, दोनों परिवार में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी।पुलिस ने इस मामले में चिकली तेजा निवासी कानजी, लालम अहारी, चिकली बादरा निवासी इलेश पारगी, आबतलाई गुजरात निवासी रमेश गरासिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

टिप्पणियाँ