प्रतिध्वनि संस्थान निभा रहा निशुल्क सामाजिक सरोकार कोरोना काल में अब तक 50,000 करीब निशुल्क मास्क वितरण।

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा

प्रतिध्वनि संस्थान निभा रहा निशुल्क सामाजिक सरोकार 

कोरोना काल में अब तक 50,000 करीब निशुल्क मास्क वितरण।


राजस्थान प्रदेश के अंतिम दक्षिणी छोर बांसवाड़ा जिला मुख्यालय के सूदूर कुशलगढ़ उपखंड में संचालित प्रतिध्वनि संस्थान की सखी योजना कोरोना महामारी में अपना अमूल्य योगदान निभाते हुए सामाजिक सरोकार निभाकर क्षेत्र में शासन,प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा विभाग सहित जरूरतमंद को संस्थान की और से स्वयं संस्थान के खर्च पर मास्क तैयार करवा कर अब तक पचास के करीब निशुल्क मास्क वितरण के साथ अनूठी पहचान कायम करते हुए सामाजिक सरोकार का संदेश दिया जा रहा है ।संस्थान निदेशक डॉ निधि जैन ने बताया कि संस्थान में विशेषकर महिलाओं और युवतियों को सीलाई प्रशिक्षण के साथ ,आर्ट एंड क्राफ्ट,मेहंदी, कढ़ाई,बुनाई,कम्प्यूटर प्रशिक्षण सहित एप्लीक वर्क का प्रशिक्षण विगत पांच वर्षों से दिया जाकर अब तक पांच सौ से अधिक महिलाएं आत्मनिर्भरता की और जूडकर अपना स्वय़ का घर बैठे रोजगार चला रही है पिछले साल से कोरोना संक्रमण में महामारी से लगाकर वर्तमान में विकराल बन चुकी जानलेवा लहर में अब तक संस्थान ने करीब डेढ़ लाख मास्क बनाकर एक मिसाल कायम की है जहां अब तक शासन,प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा सहित विभिन्न संस्थाओं और जरुरतमंद को संस्थान पचास हजार के करीब निशुल्क मास्क उपलब्ध कराये है कोरोना संक्रमण से फिलहाल संस्थान में प्रशिक्षण बंद है लेकिन यहां के प्रतिमाह मानदेय पर कार्यरत कार्मिक एडवाइजरी का पालन करते हुए अब भी मास्क तैयार कर वितरण का काम किया जा रहा है तथा आम लोगों को बाजार से बहुत कम दर पर रियायती दर पर मास्क उपलब्ध कराए जा चुके हैं संस्थान के मास्क विदेश दक्षिणी अफ्रीका तक पहुंच चुके हैं  और स़स्थान आने वाले समय में भी शासन प्रशासन को जरुरत पर निशुल्क मास्क उपलब्ध कराने और सेवा के लिए कटिबद्ध है।

फोटो जरूरतमंद के लिए स्काउट गाइड प्रतिनिधि को निशुल्क मास्क देते संस्थान कार्मिक

टिप्पणियाँ