आयुर्वेद औषधालयो को दिए कोरोना बचाव के संसाधन

 आयुर्वेद औषधालयो को दिए कोरोना बचाव के संसाधन




----------------------------------------

नीमकाथाना: उपखंड अधिकारी श्रीमान ब्रजेश गुप्ता की प्रेरणा से राजकीय आयुर्वेद औषधालय गांवड़ी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ मधुसूदन शर्मा ने नीम का थाना उपखंड के अंतर्गत आने वाले सभी 20 आयुर्वेद चिकित्सालय/औषधालयों  के लिए कोरोना बचाव हेतु  71000₹

लागत मूल्य के पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, सर्जिकल मास्क, एन 95 मास्क, ग्लब्स, हेड कैप,  फेस सीट, सैनिटाइजर आदि संसाधन ब्लाक आयुर्वेद कार्यालय औषधालय गणेश्वर में उपखंड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता एवं ब्लाक आयुर्वेद अधिकारी डॉ प्रदीप शर्मा को सौंपे गये।

ब्लाक आयुर्वेद अधिकारी डॉ प्रदीप शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद औषधालयों में चिकित्सा अधिकारी और नर्सिंग स्टाफ बिना संसाधनों के कार्य कर रहे हैं। उपखंड प्रशासन की प्रेरणा से राजकीय आयुर्वेद औषधालय गांवड़ी के चिकित्सा अधिकारी डॉ मधुसूदन शर्मा ने कोरोना बचाव  संबंधी संसाधन एवं सामग्री उपखंड के सभी औषधालयों के लिए उपलब्ध करवाई। उपखंड प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों ने डॉ शर्मा के प्रशंसनीय कार्य को अनुकरणीय बताते हुए इनका उत्साह वर्धन कर धन्यवाद दिया।  ब्लाक आयुर्वेद अधिकारी के द्वारा यह सामग्री उपखंड अंतर्गत आने वाले सभी आयुर्वेद

 औषधालयो को वितरित की जाएगी।

इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी दरीबा डॉ अरविंद शर्मा, वरिष्ठ कंपाउंडर सीताराम टेलर, सत्यनारायण शर्मा, सुमंत कुमार शर्मा, रामअवतार गोस्वामी, आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ