सरपंच सचिव व पटवारी की समझाइश पर दो शादियां रुकी

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो

सरपंच सचिव व पटवारी की समझाइश पर दो शादियां रुकी



    कोरोना काल कि महामारी के कारण हर क्षेत्र हर गांव प्रभावित है जिसमें हर किसी का दायित्व है की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,घरों में रहे,सामाजिक कार्यक्रमों को बंद करें। इसी उद्देश्य को लेकर ग्राम पंचायत रामगढ़ के सरपंच राकेश मईडा ग्राम विकास अधिकारी गोविंद  भाभोर,पटवारी प्रवीण कुमार आदि ग्राम पंचायत रामगढ़ में भावी वैवाहिक कार्यक्रमों को बंद करने की समझाइश को लेकर संबंधित घर पर गए और लोगों को समझाया और लोगों ने समझाइश करने पर बात भी मान ली और शादी कार्यक्रम रद्द कर दिया।

  ग्राम पंचायत रामगढ़ के गांव रामगढ़ में गुलाब सिंह पिता हिरजी की शादी 6 मई 2021 को प्रस्तावित थी और रणसिंह पिता छगनलाल के वहां शादी 7 व 8 मई 2021 को प्रस्तावित थी। इन लोगों ने समझाइश करने पर शादी कार्यक्रम को रद्द करने ओर भविष्य में जब महामारी का दौर खत्म हो तब शादी करने का वचन भी दिया।

टिप्पणियाँ