नगर पालिका प्रशासन द्वारा बांटे गए मास्क और सेनीटाइज

 नगर पालिका प्रशासन द्वारा बांटे गए मास्क और सेनीटाइज


✍️ दिनेश मेघवाल

सिरोही/आबुरोड! माउंट आबू नगर पालिका आयुक्त रामकिशोर के निर्देशन पर आज प्रशासन द्वारा शहर में जाकर लोगों को मास्क और सेनीटाइज दिया गया और लोगों को कोरोना महामारी जिस तरह से अपना रूप दिखा रही है उसको लेकर घर रहे सुरक्षित रहे यहां संदेश दिया गया l सदर बाजार, नक्की लेक, सनसेट रोड, देलवाड़ा आदि जगहों पर घूम कर जरूरतमंदों को सेनीटाइज व मास्क वितरित किए गए l और नगर पालिका के अधिकारियों ने शहर का दौरा कर जो दुकाने निर्धारित समय के बाद भी खुली थी उसे बंद कराई गई और सख्त निर्देश दिए गए l इस दौरान स्टोर शाखा प्रभारी सुश्री शिल्पा बिष्ट एवं भीमा, परमेश चौहान, राजू सोलंकी, विजय कल्याण नगरपालिका कर्मचारी मौजूद रहे l

टिप्पणियाँ