पूरे लक्ष्मणगढ़ शहर के घर-घर में 8000 पुस्तकों का किया जाएगा वितरण*

 *श्रीरामचरितमानस एवं सरल गीता पुस्तक वितरण करने के लिए लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ की मीटिंग का हुआ आयोजन*


*पूरे लक्ष्मणगढ़ शहर के घर-घर में 8000 पुस्तकों का  किया जाएगा वितरण*



*लक्ष्मणगढ़* कल रविवार 29 अगस्त 2021 को ट्रस्ट कार्यालय सोनू इंटरप्राइजेज तोदी कॉलेज रोड पर शाम 5:00 बजे जय श्री राम जय श्री कृष्णा घर-घर कृष्णा घर-घर राम अभियान के तहत श्रीरामचरितमानस एवं सरल गीता पुस्तक वितरण करने के लिए एक मीटिंग का आयोजन अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा की अध्यक्षता मे किया गया *प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि घर घर राम घर घर कृष्णा अभियान के तहत संपूर्ण लक्ष्मणगढ़ में घर-घर में श्रीरामचरितमानस एवं गीता पुस्तक वितरण का कार्य किया जाएगा* पुस्तक वितरण का कार्य सभी सनातन धर्मावलंबियों के सहयोग एवं प्रत्येक वार्ड के अनुसार टीम गठित कर किया जाएगा इस अभियान के लिए टेस्ट के कार्यकर्ताओं को प्रभारी नियुक्त कर जिम्मेदारी दी गई और हम सब भाग्यशाली है कि इन पुस्तकों का वितरण करने का अवसर सभी कार्यकर्ताओं को प्राप्त हो रहा है इसलिए सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी पूरी मेहनत एवं लगन के साथ पुस्तक वितरण का कार्य करेंगे और इस शुभ अवसर का लाभ उठाएंगे और सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे जिससे प्रत्येक घर में संस्कारवान और आदर्शवाद व्यक्तित्व का निर्माण होगा मीटिंग में संरक्षक दीनदयाल जोशी, यादव शास्त्री, सुभाष जोशी, प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, संदीप जोशी, मोती लाल जोशी, रमेश छिंछासवाला, पिंटू सुरेका, अमित सोनी, सुनील कुमार माली, सुरेंद्र कुमार गुर्जर, लोकित दहिया, रोहित दहिया, नासिर तगाला, महेंद्र घासोलिया, राम रतन, विक्की जोशी, बाबूलाल जोशी, सुरेंद्र मंडार, हरीश राजपूत, सुरेश सोनी, जितेंद्र कुमावत, महेश कुमावत, कमल कुमावत एवं ट्रस्ट के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ