सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने वाली लाभार्थी बाल कन्याओं से ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने बंधवाई राखी*

 *सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने वाली लाभार्थी बाल कन्याओं से ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने बंधवाई राखी*



*छोटी-छोटी बचत बच्ची की शादी पर एक बड़ी रकम बन जाती है इसीलिए सुकन्या योजना के तहत सभी माता-पिता को बचत करनी चाहिए पोस्ट मास्टर प्रदीप शर्मा*


*लक्ष्मणगढ़* आज रविवार 22 अगस्त रक्षाबंधन के दिन ट्रस्ट द्वारा प्रधानमंत्री सुकन्या योजना के तहत खाता खुलवाने वाली लाभार्थी बाल कन्याओं से ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने राखी बंधवाई *प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कल ट्रस्ट के द्वारा 21 बाल कन्याओं के सुकन्या खाता पोस्ट ऑफिस में खुलवाए गए थे इन्हीं बाल कन्याओं के द्वारा आज ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने राखी बंधवाई इन बाल कन्याओं को इनके खाते की पासबुक चॉकलेट दी गई इन बाल कन्याओं का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा भी करवाया गया* ट्रस्ट इन सुकन्याओं के लिए यही प्रार्थना करता है कि इनका भविष्य उज्जवल समृद्धि एवं खुशियों भरा होगा वक्ताओं ने बोलते हुए कहा कि हमें छोटी-छोटी बचत आगे चलकर बहुत बड़ा लाभ देती है इसलिए इन कन्याओं के लिए सभी माता-पिता को सुकन्या खाता खुलवा कर बचत करनी चाहिए और साल भर में थोड़ी-थोड़ी राशि इस खाते में डालते रहना चाहिए इस खाते में चक्रवर्ती ब्याज के हिसाब से लाभार्थी कन्या को लाभ मिलता है *संरक्षक यादव शास्त्री ने कहा कि ट्रस्ट के द्वारा इन कन्याओं के लिए खाता खुलवाने का यह कार्य रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर किया गया है यह बहुत ही सराहनीय है ट्रस्ट के द्वारा ही इन कन्याओं के खाते में प्रोत्साहन स्वरूप पहली किस्त डाली गई है जो बहुत ही प्रशंसनीय है ट्रस्ट के कार्यकर्ता को बधाई देना चाहता हूं कि इतना सराहनीय कार्य आप लोगों के द्वारा घर-घर जाकर किया गया है आगे भी सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी इसी तरह जन सेवा के कार्य करते रहेंगे* ट्रस्ट सभी माता-पिता से निवेदन करता है कि वह इन सभी कन्याओं के खाते में थोड़ा थोड़ा पैसा हर महीने डालते रहेंगे और बच्ची के लिए एक बड़ी पूंजी जमा करते रहेंगे इस कार्यक्रम में संरक्षक सुभाष जोशी, यादव शास्त्री, दीनदयाल जोशी, प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, पोस्ट मास्टर प्रदीप कुमार शर्मा, कमल कुमावत, मोती लाल जोशी, रमेश छिंछासवाला, विष्णु बागड़ी, जितेंद्र कुमावत, अमित सोनी, लक्ष्मी नारायण शुक्ला, सुरेश सैनी, सुरेश गुर्जर, शरीफ चौपदार, दिलीप माटोलिया, आर्यन माटोलिया, सर्वेश शुक्ला, महेश कुमावत, भरत माटोलिया, जय कुमावत, धीरेन कुमावत, संजय लसाडिया,  लाभार्थी सुकन्या साक्षी कुमावत, प्रियांशी सैनी,  जीविका, तमन्ना, आयशा, साक्षी सैनी, राधिका शर्मा, लक्षिता शर्मा, रिचा चौहान, योगिता गुर्जर, तमन्ना एवं नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति और ट्रस्ट के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ