बेटा पढ़ाओ- संस्कार सिखाओ अभियान के सफलतापूर्वक तीन साल पूर्ण होने पर दो जांटी बालाजी धाम में हुई विशेष पूजा अर्चना*

 *बेटा पढ़ाओ- संस्कार सिखाओ अभियान के सफलतापूर्वक तीन साल पूर्ण होने पर दो जांटी बालाजी धाम में हुई विशेष पूजा अर्चना*



*बेटा पढ़ाओ- संस्कार सिखाओ अभियान देश और समाज के लिये एक नयी प्रेरणा है -: श्री राम पुजारी*


*बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान एक सराहनीय पहल -: दिनेश बोचिवाल*


*दो जांटी बालाजी मंदिर कमेटी के प्रबंधक दिनेश बोचिवाल को अभियान पर लिखित पुस्तक भेंट की गई*


*फतेहपुर शेखावाटी* -: बेटा पढ़ाओ- संस्कार सिखाओ अभियान के सफलतापूर्वक तीन साल पूर्ण होने पर दो जाँटी बालाजी धाम में विशेष पूजा- अर्चना कर अभियान की सफलता की कामना की गई। यह जानकारी देते हुये अभियान के सह-सयोंजक आकाश झुरिया ने बताया कि 27 अगस्त 2019 को बीदासर से इस अभियान का आगाज किया गया था ओर अभियान ने सफलतापूर्वक 3 वर्ष पूर्ण किये हैं। इस उपलक्ष पर बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान टीम द्वारा दो जांटी बालाजी धाम फतेहपुर शेखावाटी में मंदिर के पुजारी श्रीराम पुजारी के सानिध्य में विशेष पूजा-अर्चना कर अभियान की सफलता की कामना की गई। इस दौरान श्रीराम पुजारी पुजारी कहा कि बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान देश और समाज के लिये एक प्ररेणादायक अभियान है। इस अभियान के द्वारा कोरोना काल मे भी तन-मन-धन से सेवाकार्य किये गये थे। इस दौरान दो जांटी बालाजी मंदिर कमेटी के प्रबंधक दिनेश बोचिवाल को अभियान पर लिखित पुस्तक भेंट की गई। इस दौरान अभियान के सयोंजक कवि हरीश शर्मा, सह-सयोंजक आकाश झुरिया, अभियान सदस्य महावीर नायक बगड़ी, श्रीराम पुजारी, जुगल किशोर पुजारी सहित आदि भक्तजन उपस्थित थे।

*बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के सफलतापूर्वक 3 वर्ष पूर्ण होने पर मुंबई के फेम्स शो द आरडीडी में हुआ कार्यक्रम का आयोजन, बेटा पढ़ाओ- संस्कार अभियान को लेकर किया गया जागरूक* -: द आरडीडी शो कोशिश करने वालों की कभी हार नही आती की ऑनर रिड्ज़ डाइम ने जानकारी देते हुये बताया कि बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के सफलतापूर्वक 3 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ड फेमश द आरडीडी शो में विशेष कार्यक्रम का आयोजन गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के तीन साल पूर्ण होने पर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। कार्यक्रम में अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा, सह-सयोंजक आकाश झुरिया, अभियान सदस्या कवियत्री डॉ.निरुपमा उपाध्याय, उदयपुर संभाग से अभियान के सदस्य हितेश कुमावत आदि के साथ विशेष चर्चा की गई व बेटा पढ़ाओ- संस्कार अभियान को लेकर लोगो को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सूरत,गुजरात से जुड़े कोरियोग्राफर चिंतन सतीश वंशी ने अभियान के सफलतापूर्वक तीन साल पूर्ण होने पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि मैं हरदम पूरे गुजरात में इस अभियान को घर-घर तक पहुँचाने में संघर्ष करता रहूंगा। इस अवसर पर चिंतन वंशी ने अभियान पर प्रकाश डालते हुए समस्त देशवासियों से मिट रहे संस्कारों की अलख को फिर से जगाने की अपनी की। चिंतन वंशी ने कहा कि अगर बेटे ही पढ़ लिख कर संस्कारित हो गए तो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की आवश्यकता ही नही होगी। बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान को लेकर अब सरकार को भी जागरूक होना होना ताकि कही भी किसी भी बहिन-बेटी की इज्जाजत सरेआम नीलाम ना हो सकें। कार्यक्रम के समापन पर अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा ने आरडीडी शो की ऑनर रिड्ज़ डाइम, कोरियोग्राफर चिंतन सतीश वंशी व कार्यक्रम से जुड़े सभी ऑडियन्स का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी के साथ प्यार से ही अभियान ने सफलतापूर्वक तीन साल पूर्ण किये हैं और आशा हैं कि आने भी ना जाने ये अभियान कितने सफलता के मुकाम छुएगा।

टिप्पणियाँ