नेहरू युवा केंद्र की 10 लाख 39 हजार की वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन

 नेहरू युवा केंद्र की 10 लाख 39 हजार की वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन


भरतपुर, 13 सितम्बर। नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिले के युवाओं में

सकारात्मक सोच पैदा करने एवं क्रियाशील रखने के लिये जिले में आयोजित

होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की वित्तीय वर्ष 2021-22 की  10 लाख 39

हजार की वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्रीमती बीना महावर की अध्यक्षता में नेहरू

युवा केंद्र की जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को कार्यालय कक्ष

में आयोजित की गयी।

वार्षिक कार्ययोजना के बारे में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक

एवं उपनिदेशक सुनील राणा नेे जानकारी देते हुए बताया कि आत्मनिर्भर भारत

अभियान के तहत युवाओं की स्कील मैपिंग एवं हैण्ड होल्डिंग सहित कोविड-19

इंटरवेंशन, डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड प्रीपेयर्डनेस, पोजिटिव लाइफ

स्टाइल, वैलनेस एंड फिट इंडिया का प्रशिक्षण, खेल सामग्री का वितरण, आर्ट

एवं कल्चर एवं क्लिन विलेज-ग्रीन विलेज, जल जागरण अभियान, स्वच्छता

पखवाडा एवं  युवा क्लबों का गठन सहित अनेक कार्यक्रम  जिला, पंचायत समिति

एवं ग्राम स्तर पर आयोजित किये जाएगें।

बैठक में महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित आजादी का

अमृत महोत्सव अंतर्गत जिला स्तरीय फिट इंडिया फ्रीडम रन के आयोजन पर

चर्चा की गई कार्यक्रम को एमएसजे कॉलेज में 18 सितंबर 2021 को इंडिया

फ्रीडम रन का आयोजऩ कराया जाना सुनिश्चित किया गया। दौड़ का रूट चार्ट

एमएसजे कॉलेज से एसपी ऑफिस होते हुए कन्नी गुर्जर चैराहा से बिजली घर

चैराहा, सारस चैराहा से होते हुए वापस एमएसजे कॉलेज तय किया गया। दौड़ में

50 युवा नेहरू युवा केंद्र के एवं 50 युवा एनसीसी के भाग लेंगे।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक प्रेमसिंह कुंतल, एमएसजे

कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर डॉ हरवीर सिंह डागुर, नगर निगम के सहायक अभियंता

राजीव गोयल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं चयनित मंडलों के

प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

----------

टिप्पणियाँ