मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जिले के 11 निजी चिकित्सालय हुए सम्बद्ध

 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जिले के 11 निजी

चिकित्सालय हुए सम्बद्ध


भरतपुर, 23 सितम्बर। राज्य सरकार की आमजन के स्वास्थ्य और चिरंजीवी जीवन

की संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से संचालित मुख्यमंत्री चिरंजीवी

स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले के 11 निजी चिकित्सालयों को सम्बद्ध कर

आमजन को गुणवत्तापूर्ण एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई

जायेगी।

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कप्तान सिंह ने बताया कि

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले के आरबीएम एवं

सैटेलाइट सहित 26 राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ-साथ जिले

के 11 निजी चिकित्सालयों में आमजन को कैशलेस उपचार मिलने से राहत मिल रही

है।

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले के निजी अस्पतालों को

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़कर आमजन को आधुनिक

तकनीक आधारित चिकित्सा सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्य

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कप्तान सिंह बताया कि मुख्यमंत्री

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले के  अन्य निजी चिकित्सालयों

ने भी सम्बद्धता के लिए आवेदन कर रखा है जिनको योजना से जोड़ने की

प्रक्रिया की जा रही है।

‘योजना से ये निजी हॉस्पिटल हैं सम्बद्ध’

 जिनमें भरतपुर के सिंद्यल नर्सिंग होम, डॉ0 विनोद गुप्ता हॉस्पीटल,

जौहरी हॉस्पीटल, विजय हॉस्पीटल, डॉ0 कुसुम शर्मा हॉस्पीटल, राज

न्यूरोट्रोमा हॉस्पीटल, श्री विनायक हॉस्पीटल, प्रदीप हॉस्पीटल एण्ड

फ्रैक्चर क्लीनिक, नीतन हॉस्पीटल एण्ड फ्रैक्चर क्लीनिक एवं बयाना के

श्रीराम हॉस्पीटल तथा कृष्णा हॉस्पीटल शामिल हैं।

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कप्तान सिंह ने बताया कि

योजना में पंजीकृत प्रत्येक लाभार्थी को इसका लाभ मिले इसके लिए विभाग

तत्पर व सजग है। योजना के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत

के लिए टोल फ्री नंबंर 18001806127 अथवा 181 पर संपर्क किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकृत परिवार के

किसी भी सदस्य को सामान्य बीमारी में 50 हजार तथा गंभीर बीमारी में 4 लाख

50 हजार तक की राशि का कैशलेस उपचार सम्बद्ध सरकारी एवं निजी चिकित्सालय

में उपलब्ध करवाया जा रहा है। योजना के तहत विभिन्न बीमारियों में उपचार

के लिए 1579 पैकेज तथा प्रोसिजर उपलब्ध है। इस जन स्वास्थ्य कल्याणकारी

योजना के तहत सामान्य बीमारी से लेकर हार्ट, कैंसर, न्यूरो, कोविड-19 और

ब्लैक फंगस जैसी गंभीर बीमारियों का उपचार भी कैशलेस मुहैया करवाया जा

रहा है।

टिप्पणियाँ