एबीवीपी का गहलोत सरकार के खिलाफ 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर हुआ धरना प्रदर्शन
झुंझुनू (सुरेशसैनी) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झुंझुनूं की ओर से 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आज राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत धरना प्रदर्शन किया गया। नगर मंत्री लक्ष्मीकांत दुलगच ने बताया कि हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत विद्यार्थी परिषद ने 11 सूत्रीय मांगों व राजस्थान की गहलोत सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ जिला मुख्यालय पर 2 घंटे तक धरना दिया व सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने, विश्वविद्यालय के रिक्त पद भरने, छात्रवृत्ति देने, निशुल्क छात्रा शिक्षा, महिला सुरक्षा, आर ए एस भर्ती घोटाले की जांच व बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सभी कार्यकर्ताओ व छात्रों द्वारा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। विभाग संगठन मंत्री समशेर सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान गहलोत सरकार छात्रों के हितों पर कुठाराघात करने का कार्य कर रही है ना समय पर भर्तियां पूरी हो रही हैं और ना ही समय पर छात्रवृत्ति छात्रों को मिल रही है।
आए दिन राजस्थान में महिलाओं के प्रति अपराध की घटनाएं बढ़ रही है। गहलोत सरकार को सरकार बचाने का मोह छोड़कर राजस्थान के छात्रों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए। समय रहते सरकार ने यदि छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो छात्रों का सब्र का बांध टूटेगा और इस भ्रष्ट सरकार को आने वाले समय में यह युवा सत्ता से बाहर मिटाने का काम करेगा।
धरना प्रदर्शन में नितेश तिवारी, मनीष गुर्जर, सुमित सैनी, ललित कुमावत, विशाल सोलंकी, आशीष बुगालिया, नरेश सैनी, आशीष सैनी, राकेश गढ़वाल, रजनीश, मोनू, सतपाल सिंह, सुनील कुमावत, राहुल योगी, अनुराग, मोनू, रवि जांगिड़, मुकेश भाम्भू, अभिषेक कुमावत, मोहित, जयवीर, मोहित राव समेत सैकड़ों छात्र व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।