डॉ. गर्ग भरतपुर आयेंगे 16 को,

 डॉ. गर्ग भरतपुर आयेंगे 16 को,


लखनऊ व छपरोली (बागपत) भी जायेंगे मंत्री गर्ग ।

भरतपुर 15 सितम्बर। तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार 16 सितम्बर को भरतपुर आयेंगे जहां वे उपजिला प्रमुख के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। 

डॉ. गर्ग गुरुवार को सुबह साढ़े दस बजे भरतपुर पहुंचेंगे और उप जिला प्रमुख के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेकर  दोपहर 1 बजे जयपुर के लिये प्रस्थान करेंगे ।  जहां से वे इसी दिन शाम को  लखनऊ जायेंगे । मंत्री गर्ग लखनऊ में जीएसटी काउन्सिल की बैठक में राज्य सरकार की ओर से शामिल होंगे। लखनऊ में दो दिन के प्रवास के बाद नई दिल्ली पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे और वहां से वे छपरोली (बागपत) में स्व. चौधरी अजीत सिंह के पगडी रस्म के कार्यक्रम में शामिल होकर रविवार 19 सितम्बर को जयपुर वापिस लौट आयेंगे। 

....................................

टिप्पणियाँ