केवल 20 मिनट में अस्पताल पहुंच कर SDP डोनेट करके जान बचाई

 केवल 20 मिनट में अस्पताल पहुंच कर SDP डोनेट करके जान बचाई 



जयपुर महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती डेंगू पीड़ित मरीज राजु सिंह जिसके प्लेटलेट्स कम होने पर परिजनों ने टीम लहू-एक जिंदगी के फाउंडर सागर मेहला से सम्पर्क करने पर संगठन के भीयासर निवासी मनीष पूनिया जो SDP डोनेट के लिए आगे आए जो परिजनों के सम्पर्क करने के केवल आधे घंटे में हॉस्पिटल पहुंच गए इस दौरान मेहला ने कहा कि मानवता के अलावा पृथ्वी पर दिव्य कुछ भी नहीं है व सामाजिक सरोकार में अलग पहचान छोड़ने वाली टीम लहू-एक जिंदगी के रक्तवीर साथी पिछले काफी समय से रक्तदान के क्षेत्र में जरूरत मंदो के लिए रक्तदान कि व्यवस्था करके जान बचाना में लगे हैं

टिप्पणियाँ