भरतपुर संभाग में 26 को इंटरनेट सेवाएं 12 घंटे के लिए निलंबित

 भरतपुर संभाग में 26 को इंटरनेट सेवाएं 12 घंटे के लिए निलंबित


भरतपुर, 25 सितंबर। संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने रीट परीक्षा 2021 को दृष्टिगत रखते हुए 26 सितंबर प्रातः 5 बजे से सांय 5 बजे तक 12 घंटे के लिए भरतपुर संभाग के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं को अस्थाई निलंबित कर दिया गया है।

संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने बताया कि गृह विभाग द्वारा 24 सितंबर को जारी परामर्शदात्री एवं  संभाग के समस्त जिला कलेक्टरों के द्वारा रीट परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने हेतु इंटरनेट सेवाओं को रखने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भरतपुर संभाग के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में लीज लाईन को छोड़कर 2G/3G/4G डाटा, इंटरनेट सेवा, बल्क में एसएमएस, एमएमएस एवं व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं द्वारा सोशल मीडिया पर उपलब्ध सेवाओं को 26 सितंबर प्रातः 5 बजे से सांयकाल 5 बजे तक सेवाओं को अस्थाई निलम्बित किया गया है तथा लैंड लाइन और मोबाइल फोन की वॉयस कॉल चालू रहेगी। उन्होंने भरतपुर संभाग के सभी नागरिकों को आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि आदेशों का उल्लंघन करने पर उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ