भरतपुर संभाग में 26 को इंटरनेट सेवाएं 12 घंटे के लिए निलंबित

 भरतपुर संभाग में 26 को इंटरनेट सेवाएं 12 घंटे के लिए निलंबित


भरतपुर, 25 सितंबर। संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने रीट परीक्षा 2021 को दृष्टिगत रखते हुए 26 सितंबर प्रातः 5 बजे से सांय 5 बजे तक 12 घंटे के लिए भरतपुर संभाग के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं को अस्थाई निलंबित कर दिया गया है।

संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने बताया कि गृह विभाग द्वारा 24 सितंबर को जारी परामर्शदात्री एवं  संभाग के समस्त जिला कलेक्टरों के द्वारा रीट परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने हेतु इंटरनेट सेवाओं को रखने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भरतपुर संभाग के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में लीज लाईन को छोड़कर 2G/3G/4G डाटा, इंटरनेट सेवा, बल्क में एसएमएस, एमएमएस एवं व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं द्वारा सोशल मीडिया पर उपलब्ध सेवाओं को 26 सितंबर प्रातः 5 बजे से सांयकाल 5 बजे तक सेवाओं को अस्थाई निलम्बित किया गया है तथा लैंड लाइन और मोबाइल फोन की वॉयस कॉल चालू रहेगी। उन्होंने भरतपुर संभाग के सभी नागरिकों को आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि आदेशों का उल्लंघन करने पर उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र