दैनिक यात्री हो रहे परेशान

 *रींगस/सीकर  - दैनिक यात्री हो रहे परेशान


!सीकर, रींगस से  रेलवे स्टेशन  से जयपुर तक रोजाना यात्रा करने वाले दैनिक यात्री रेलवे की हठधर्मिता से खासा परेशान हो रहे हैं ना तो उनके लिए समय पर गाड़ी उपलब्ध है और ना ही उन्हें मासिक पास (एमएसटी) की सुविधा मिल रही है, जिससे यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेनों में, निजी वाहनों या बसों में भारी भरकम किराया देकर यात्रा करनी पड़ रही है इसके लिए दैनिक यात्रियों ने एक संगठन बनाकर एक ज्ञापन भी रेल मंडल प्रबंधक को भेजा है*

टिप्पणियाँ