क्राईम बेस फिल्म शाटोरिया मे काम करेंगे उत्तराखंड कॉमेडी कलाकारअतुल वत्सल

 क्राईम बेस फिल्म शाटोरिया मे काम करेंगे उत्तराखंड कॉमेडी कलाकारअतुल वत्सल



संवाददाता योगिता तांबोळी 

मेरा नाम अतुल वत्सल है मैं मध्यम वर्गीय परिवार से हूं मैं उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर कस्बा जसपुर से बिलोम करता हूं मेरे पिताजी एक मजदूर हैं और मजदूरी से ही घर का खर्चा चलता है मेरा सपना एक कॉमेडी कलाकार बनने का है यह मेरे बचपन का सपना है और इसको पूरा करने के लिए मैं करीब 10 साल से फिल्म लाइन में संघर्ष कर रहा हूं और मेरे शहर के कुछ लोग मेरी मजाक भी बनाते थे कहते थे छोड़ दे इस लाइन को कुछ नहीं रखा तू हीरो बनेगा तू अपना शकल देख पहले फिर हीरो बनना लेकिन मैंने हार नहीं मानी मैंने दिन रात दिल्ली जाकर संघर्ष करके कई सारी छोटी छोटी फिल्मों में काम करके एक अपनी पहचान बनाई जिसके बाद मुझे उत्तर प्रदेश के यूपी वेस्ट के सुपरस्टार उत्तर कुमार जी के साथ मुझे काम करने का अवसर मिला मेरी उनके साथ पहली फिल्म फजीता है उस फिल्म में काम करके मेरी पहचान बनी गांव-गांव में जाकर जब मैं शूटिंग करता था तो मेरे फैन लोग फोटो खिंचवाने मेरे पास आ जाते थे मुझे लोगों का बहुत प्यार मिला और उनको मेरा अभिनय बहुत अच्छा लगा उसके बाद फिर मुझे बॉलीवुड के बहुत ही अच्छे डायरेक्टर मनीष कुमार वर्मा जी से मेरी फेसबुक से बात हुई उन्होंने मुझे अपने प्रोजेक्ट कामाक्षी हॉरर वेब सीरीज में काम करने का मुझे मौका दिया इस वेब सीरीज में मेरा एक किन्नर का करैक्टर है और मेरे करैक्टर की काफी तारीफ हुई और फिर उन्होंने मुझे कजरी वेब सीरीज के लिए ऑफर दिया जिसकी कास्टिंग डायरेक्टर आराधना सचान जी है जिसमें मेरा एक कॉमेडी गुल्लू का रोल है मैंने पूरी लगन और ईमानदारी से काम किया और उन्होंने मेरी बहुत तारीफ की सबको मेरा अभिनय बहुत अच्छा लगा उसके बाद ब्लैक डायरी क्राइम स्टोरी के लिए कास्टिंग डायरेक्टर आराधना सचान जी ने मुझे सेलेक्ट किया और अभी एक क्राइम बेस वेब सीरीज शटोरिया के लिए मेरी कास्टिंग गौतम जी ने की है जो इस फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर है जो ओटीटी के लिए है इसके डायरेक्टर शशि के के जी हैंजिसकी शूटिंग लखनऊ सीतापुर, लखीमपुर खीरी और उत्तराखण्ड में होगी और मैने दिल्ली के अंदर लघु फिल्म क्राइम स्टोरी कवर सोंग यूट्यूब के लिए काफी फिल्मी की है जिनका नाम है फजीता ,धाकड़ आशिकी ,क्लेश, लफंडर ,फड़का फिल्में की हैं और मेरीगोल्ड कंपनी के मालिक भयराम जी के साथ शेखचिल्ली की फिल्मों में मैंने 1 साल तक काम किया मैंने बॉलीवुड फिल्म काशी टू कश्मीर में भी एक टेररिस्ट का का रोल किया जिस के डायरेक्टर सनोज मिश्रा जी हैं मैं 2 साल पहले मुंबई भी गया और वहां मैंने रात दिन संघर्ष किया और वहां पर मैं दिलीप केदार जी निर्माता निर्देशक जी से मिला वहां उन्होंने मुझे अपनी फिल्म हॉस्टल 1887 के मुहूर्त पर मुंबई फिल्म सिटी में मुझे बुलाया वहां मेरी मुलाकात जॉनी लीवर सर से हुई मुझे बहुत अच्छा लगा और उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया मुझे बहुत अच्छा लगा और दिलीप सर ने मुझे अपनी दो फिल्मों में काम करने का ऑफर भी दिया और एक दूरदर्शन सीरियल के लिए भी बात चल रही है मेरी आने वाली फिल्म हकीकत ,कामाक्षी ,कजरी ,मां की एक और कहानी ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए है मेरा सपना बॉलीवुड में एक कॉमेडी कलाकार के रूप में काम करने का है ताकि मैं फिल्मों के माध्यम से अभिनय करके सबको हंसा सकूं और अपना टैलेंट पूरी दुनिया को दिखा सकूं और हर घर हर शहर में मेरी पहचान हो ,मेरा एक और सपना है कि इस लाइन में काम करने के बाद जो भी मुझे पैसा मिलेगा मैं उस पैसे का कुछ हिस्सा समाज सेवा में लगाऊंगा गरीबों की सेवा करूंगा विकलांगों का सहारा बनूंगा यही मेरा सपना है

टिप्पणियाँ