परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक के अलावा कोई नहीं रखेगा मोबाईल फोन

 परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक के अलावा कोई नहीं रखेगा मोबाईल फोन



सूचना केंद्र सभागार में हुआ केंद्राधीक्षकों का प्रशिक्षण


जिला कलक्टर उमरदीन खान ने दिए दिशा-निर्देश


कहा- पेपर लीक के केवल आरोप लगने से भी बर्खास्त हो जाएंगे कर्मचारी-अधिकारी


झुंझूनूं,(सुरेशसैनी) 24 सितंबर। झुंझुनूं के जनसंपर्क विभाग कार्यालय स्थित सूचना केंद्र में रीट परीक्षा के लिए बनाए गए 177 परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों का प्रशिक्षण शुक्रवार को आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमर सिंह पचार ने परीक्षा के आयोजन से संबंधित विभिन्न दिशा निर्देश दिए। प्रशिक्षण में बतौर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर उमरदीन खान ने कहा कि परीक्षा की व्यवस्था और गोपनीयता पूरी तरह बनी रहे, किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी कर्मचारी या अधिकारी पर पेपर लीक या इस तरह  की अन्य गड़बड़ी का केवल आरोप लगने भर से ही बर्खास्त कर दिया जाएगा। इसलिए पूरी सजगता, सतर्कता और सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता का विशेष ध्यान रखें। जिला कलक्टर ने परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों के लिए सामान रखने और अन्य व्यवस्थाएं करवाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ और एडीईओ नीरज सिहाग भी मौजूद रहे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला ने बताया कि केंद्राधीक्षक के अलावा परीक्षा केंद्र में कोई भी कर्मचारी, शिक्षक, वीक्षक, परीक्षार्थी और सुरक्षाकर्मी समेत अन्य कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन नहीं रख सकेंगे।

टिप्पणियाँ