झुंझुनू के पीरू सिंह सर्किल पर ट्रेलर पलटा:ड्राइवर की गलती से हुआ हादसा,लकड़ियों से भरा था ट्रेलर,हादसे के बाद चालक हुआ फरार

 झुंझुनू पीरू सिंह सर्किल पर लकड़ी के फटो से भरा ट्रक पलटा आए दिन यहां होते हैं हादसेझुंझुनू के पीरू सिंह सर्किल पर ट्रेलर पलटा:ड्राइवर की गलती से हुआ हादसा,लकड़ियों से भरा था ट्रेलर,हादसे के बाद चालक हुआ फरार


सुरेशसैनी

झुंझुनूं के पीरू सिंह सर्किल पर आज दोपहर में लकड़ियों से भरा हुआ एक ट्रेलर असंतुलित होकर पलट गया। गनीमत रही कि मौके पर कोई हताहत नहीं हुआ वहीं ट्रेलर के पलटने से लंबा जाम लग गया।ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रैफिक डायवर्ट किया।मौके पर पहुंचे ट्रैफिक इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेलर जयपुर से पिलानी की तरफ जा रहा था जिसमें लकड़ी के टुकड़े भरे हुए थे।


चालक की लापरवाही से ट्रेलर का एक पहिया पीरू सिंह सर्किल मोड़ के डिवाइडर से टकरा गया और टकराने के बाद ट्रेलर असंतुलित होकर एक तरफ झुक गया। झुकाव से ट्रेलर की लड़कियां सड़क पर गिरने लग गई और ट्रेलर सड़क पर पलट गया। घटना के बाद चालक ट्रेलर को छोड कर मौके से भाग गया।पुलिस के अनुसार ट्रेलर मालिक नसीराबाद का है जिसे सूचना दे दी गई है। पुलिस ने 2 घंटे में क्रेन की सहायता से ट्रेलर को सड़क से हटवाया और यातायात को शुरू करवाया।



 

टिप्पणियाँ