गोरख टीला आबूसर में भव्य जागरण एवं भण्डारा



गोरख टीला आबूसर में भव्य जागरण एवं भण्डारा


सुरेशसैनी

झुन्झुनू। आबूसर ग्राम में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री गोरख टीला पर श्री जाहवीर गोगाजी महाराज के भव्य रात्रि जागरण में दलीप दानोदिया एण्ड पार्टी, ठिमोली के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि कार्यक्रम मे पकोड़ी डाणी के प्रख्यात सन्त आकाश गिरीं जी महाराज एवं जिले के अनेक सन्त भागलेगे  व्यवस्था चन्द्रशेखर शर्मा आबूसरिया एवं गोगोमेड़ी के भक्त सेवकों के द्वारा की जा रही है। रात्रि जागरण के साथ ही विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया जा रहा है। गोरख टीला, नेत टीला आबूसर के भक्त जयलाल ने सभी भक्तों को रात्रि जागरण में पधारने एवं भण्डारे में प्रसाद प्राप्त करने का अनुरोध किया है। आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त ग्रामवासी व गोगामेड़ी के भक्त, सेवक लगे हुए है।

टिप्पणियाँ