बेटे ने पिता का शव लेने से किया इंकार:मारपीट से पिता की हुई मौत के बाद पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप, मांग पूरी नहीं होने तक शव लेने से मना किया

 बेटे ने पिता का शव लेने से किया इंकार:मारपीट से पिता की हुई मौत के बाद पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप, मांग पूरी नहीं होने तक शव लेने से मना किया



मॉर्च्यूरी के बाहर एकत्रित हुए लोग।


झुंझुनूं (सुरेशसैनी)के बीडीके अस्पताल में आज अजीब मामला सामने आया। जब बुजुर्ग की मौत के बाद उसके पुत्र ने मोर्चरी के बाहर हंगामा कर दिया। पिता का शव लेने से इंकार कर दिया। मृतक बाबुलाल के पुत्र मनीष कुमार ने आरोप लगाया कि दबंगों द्वारा उसके पिता के साथ मारपीट की गई। जिससे उसके पिता की मौत हुई। बेटे ने दबंगों के रसूख के चलते पुलिस पर कोई कार्रवाई न करने के आरोप लगाते हुए पिता का शव लेने से इनकार कर दिया।


मृतक बाबूलाल के बेटे मनीष कुमार ने बताया कि मामला झुंझुनूं के भड़ौंदा कलां गांव का है। जहां कल्याण गौशाला के अध्यक्ष उसके पिता बाबूलाल के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट की। जो गौशाला को हथियाने चाहते हैं। घटना 15 सितंबर की है। साथ ही जातिसूचक गालियां दी। मारपीट से घायल बाबूलाल को इलाज कि लिए झुंझुनूं के भगवानदास खेतान अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पुत्र का आरोप है कि मामले की रिपोर्ट चिढावा थाने में दी गई। मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आज सुबह पिता की मौत के बाद गुस्साए परिजनों और पुत्र ने मोर्चरी के बाहर हंगामा कर मृतक बाबूलाल का शव लेने से इनकार कर दिया।


मृतक बाबूलाल के पुत्र का कहना है कि जब तक आरोपियों और दोषी पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती तब तक शव नहीं लिया जायेगा। मौके पर पुलिस के अधिकारी मृतक के परिजनों से समझाइश कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ