28 सितम्बर।
राजकीय महाविद्यालय झालावाड़ राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आयोजित महात्मा गांधी दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ फूल सिंह गुर्जर, वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ सज्जन पोसवाल, एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ प्रणव देव, गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय प्रकाश मीणा, पिड़ावा कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनीष चौहान, कार्यक्रम अधिकारी सुमन खींची, बहादुर सिंह, ऋषिकेश मीणा, साहब सिंह सहित एनएसएस के स्वयंसेवक एवं संकाय सदस्यों सहित मीडिया परिवार के मित्रों की गरिमामय उपस्थिति थी ।