झुंझुनू: सुल्ताना कस्बे में चोरी:दिल्ली गए हुए थे हवेली के मालिक, पीछे से चोरों ने किया लाखों का माल पार
सुरेशसैनी
झुंझुनू जिले के सुल्ताना कस्बे में देर रात चोरों ने एक हवेली को निशाना बनाया। जहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। केयर टेकर गोवर्धन सुल्तानिया ने बताया कि कल पूजा करने के बाद घर पर चला गया था। आज सुबह करीब साढे छह बजे आकर देखा तो हवेली के दरवाजे अंदर से बंद थे। छत के रास्ते से अंदर जाकर देखा तो सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे अलमारी व संदूक का सामान बिखरा हुआ था।चोरी की सूचना पर सुल्ताना चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना किया। बताया जा रहा है कि हवेली के मालिक भालोठिया परिवार दिल्ली गए हुए थे। हवेली की रखवाली केयर टेकर के जिम्मे थी।
हवेली के मालिक दिल्ली में, चोरी हुए सामान का आकलन नहीं हो पाया
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोर नकदी, चांदी की पाजेब, अंगूठियां, पुराने सिक्के, बर्तन आदि चोरी कर ले गए हैं। पुलिस के अनुसार चोरों ने तीन अलमारियों को तोड़ा और सामान बिखेर दिया। वहीं, दो संदूकों के तालों को भी तोड़ा गया है। रसोई और स्टोर रूम के साथ कई जगह सामान बिखरा हुआ मिला। चोरी हुए सामान का आकलन दिल्ली से परिवारजन के आने के बाद होगा वार्ड नंबर 32 मित्तल कॉलोनी में सुमेर गिल के मकान में देर रात लगभग रात 1:00 बजे बाद चोर घुसे 3:00 बजे वह उठे तो उन्हें पता घर के कमरे में सामान बिखरा पड़ा तो अपने लड़के को कोतवाली भेज पुलिस को सूचना सूचना दी पुलिस आते मौका मुआयना किया तीन सोने की चेन व चांदी के आभूषण व ₹10000 नकदी ले गए नकली आभूषण घर के बाहर ही पटक गए