सेवर से कांग्रेस के ओमप्रकाश हथैनी बने निर्विरोध उप प्रधान डॉ. सुभाष गर्ग ने दी बधाई

 सेवर से कांग्रेस के ओमप्रकाश हथैनी बने निर्विरोध उप प्रधान

डॉ. सुभाष गर्ग ने दी बधाई


भरतपुर 07 सितम्बर। सेवर पंचायत समिति के उप प्रधान पद पर कांग्रेस के ओमप्रकाश हथैनी निर्विरोध निर्वाचित होने पर तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बधाई दी है।

 उप प्रधान के पद पर कांग्रेस के ओमप्रकाश हथैनी ने एक मात्र नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्धारित समय में अन्य किसी व्यक्ति द्वारा नामांकन नहीं भरे जाने के कारण ओमप्रकाश हथैनी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। जिसे रिटर्निंग अधिकारी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। ज्ञातव्य रहे कि सेवर पंचायत समिति के प्रधान पद पर भी कांग्रेस की श्रीमती शकुन्तला निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी है। भरतपुर के सेवर पंचायत समिति के उप प्रधान पद पर कांग्रेस के ओम प्रकाश हथैनी निर्विरोध निर्वाचित होने पर तकनीक एवं संस्कृत शिक्षा डॉ सुभाष गर्ग का आभार व्यक्त किया और बताया की मुझे मेरे क्षेत्र की जनता ने जिस विश्वास के लिए चुना गया हूं मैं उस पर खरा उतरूंगा और अपने क्षेत्र के लोगों के लिए विकास कार्य करूंगा उन्होंने बताया की किसी भी प्रधान ने आज तक यह बात कहां के क्षेत्र के लोगों को नहीं समझ आई जो यह नहीं जानते हैं कि जिला प्रमुख उप जिला प्रमुख का क्या महत्व है और क्या क्या कार्य है उनको यह समझा लूंगा जिससे कि उनको अपना कार्य कराने में कोई दिक्कत ना आए

.................................................


टिप्पणियाँ