भरतपुर की अग्रवाल जन चेतना मंच भरतपुर द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव

 भरतपुर की अग्रवाल जन चेतना मंच भरतपुर द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव


के उपलक्ष में इस बार भी अध्यक्ष के लिए लगातार 11वीं बार सीए अतुल मित्तल को अध्यक्ष चुना गया और इस क्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल समाज के विद्यार्थियों ने आईएएस आरजेएस आर ए एस में चयन हुआ हो पीएचडी की उपाधि प्राप्त की हो सीए और सीएस की फाइनल परीक्षा पास की हो जिनका चयन IIM, IIT, AIIMS, PMT मैं हुआ हो तथा दसवीं में 85% और 12वीं में 85% अंक प्राप्त किए हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा या राजस्थान सरकार में किसी पद पर चयनित किया गया हो अपनी प्रमाणित अंक तालिका या प्रमाण पत्र की छाया प्रति दिनांक 02.10.2021 तक अभिनंदन मैरिज होम पर जमा करावे इन सभी छात्र छात्राओं को व विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अग्रसेन जयंती दिनांक 07 10 2021 गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे अभिनंदन मैरिज होम पाई बाग पर सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सुभाष गर्ग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान सरकार एवं विजय बंसल पूर्व विधायक भरतपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में हिमांशु गुप्ता जिला कलेक्टर भरतपुर एवं के के गोयल सचिव यूआईटी एवं वशिष्ठ सहयोगी मैं कृष्ण कुमार अग्रवाल संजीव गुप्ता यश अग्रवाल जय गोयल राम कुमार गुप्ता नरेंद्र अग्रवाल हेमंत अग्रवाल सीए गौरव मित्तल भूपेंद्र अग्रवाल रूपेश बंसल सुभाष बंसल प्रदीप गोयल सरार्फ प्रमोद गर्ग राजेश मित्तल जयप्रकाश कन्हैया लाल संजय चौधरी दीनदयाल गोयल विपेन्द्र बंसल वीरेंद्र आर्किटेक्ट पंकज गोयल पार्षद उपस्थित थे इसी प्रकार सीए अतुल मित्तल जी ने बताया की चने कार्यक्रम आयोजन की जाने वाली प्रतियोगिताएं इस प्रकार हैं बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस 2 से 7 वर्ष तक क्यूट बेबी 1 साल डांस 5 से 14 वर्ष ड्रॉइंग 8 से 12 वर्ष डोरमेन 13 से 18 वर्ष छात्राओं के लिए छाता डेकोरेशन मेहंदी निशा अग्रवाल 18 साल से ऊपर सुई धागा महिलाओं के लिए निशा अग्रवाल सलाद डेकोरेशन रंगोली म्यूजिक चेयर सभी के लिए प्रतियोगिताएं 2 अक्टूबर 2021 को अभिनंदन मैरिज होम पाई बाग पर दोपहर 12:00 बजे से आयोजित की जाएंगी प्रतियोगिता में महिला मंडल प्रकृति कंसल अंजू मित्तल पारुल गोयल अलका मित्तल सीपिका गोयल निधि अग्रवाल सुषमा अग्रवाल निशा गोयल वीना अग्रवाल कविता गोयल ललतेश बंसल रश्मी बंसल माधुरी अग्रवाल मीनू अग्रवाल नेहा अग्रवाल और सुषमा सिंगल किस संयोजन होगी बैडमिंटन चैस सभी वर्ग के लिए दिनांक 3 अक्टूबर 2021 कंपनी बाग क्लब पर सायंकाल 4:00 बजे आयोजित की जाएगी सामान्य प्रतियोगिता स्नातक स्तर तक के छात्र छात्राओं के लिए जेके कॉलेज नीम दरवाजा भरतपुर पर दिनांक 3 अक्टूबर 20 21 को दोपहर 12:00 बजे आयत की जाएगी इस कार्यक्रम से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप सीए अतुल मित्तल नवरत्न गर्ग मोबाइल नंबर 94 617916 51 अनिल अग्रवाल 9414 02 65 76 पुनीत गोयल प्रीति कंसल 90 57 29 30 12 अंजू मित्तल 9468 68 35 55 पारुल अग्रवाल 96 64 38 52 66 पर संपर्क करें

टिप्पणियाँ