चिरंजीवी योजना का दिया प्रशिक्षण
भरतपुर, 29 सितंबर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के सफल
क्रियान्वयन एवं पात्र लाभार्थियों को योजना अन्तर्गत लाभान्वित करने
हेतु जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों तथा निजी चिकित्सालयों के
कार्मिकों को बुधवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में आमुखीकरण कर विस्तार से
योजना के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया तथा योजना की क्रियान्वति के
चरणों से अवगत कराया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 मनीष चैधरी ने बताया कि
चिंरंजीवी योजना मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है जिससे आमजन को
पांच लाख तक का बीमा कवरेज मिलता है। जिले में योजना के सफल क्रियान्वयन
एवं पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने एवं योजना का अधिक से अधिक
प्रचार-प्रसार करने हेतु खण्ड स्तरीय अधिकारियों का एक दिवसीय आमुखीकरण
प्रशिक्षण किया गया है। ये प्रशिक्षक अब अपने अपने खण्ड के प्रत्येक
स्वास्थ्य कर्मियों को योजना के बारे में प्रशिक्षण आयोजित जानकारी
प्रदान की जावेगी। जिससे लाभार्थी को सरकारी एवं निजी सम्बद्ध चिकित्सा
संस्थानों में निःशुल्क उपचार प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि जिले
में जिला मुख्यालय स्थित आरबीएम एवं सैटेलाइट राजकीय अस्पताल सहित 26
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ-साथ जिले के निजी अस्पतालों
में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कैशलेस उपचार
मिलना, आमजन के लिए राहत भरा साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन
गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत प्रसाविका, आशा सहयोगिनी एवं आंगनवाडी
कार्यकर्ता के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
’11 निजी अस्पतालों में कैशलेस ईलाज’
सीएमएचओ ने बताया कि जिले में सिंद्यल नर्सिंग होम भरतपुर, डॉ0 विनोद
गुप्ता हॉस्पीटल, भरतपुर, जौहरी हॉस्पीटल भरतपुर, विजय हॉस्पीटल, भरतपुर,
डॉ0 कुसुम शर्मा हॉस्पीटल, भरतपुर, राज न्यूरोट्रोमा हॉस्पीटल, भरतपुर,
श्री विनायक हॉस्पीटल भरतपुर, प्रदीप हॉस्पीटल एण्ड फ्रैक्चर क्लीनिक
भरतपुर, नीतन हॉस्पीटल एण्ड फ्रैक्चर क्लीनिक भतरपुर, श्रीराम हॉस्पीटल,
बयाना एवं कृष्णा हॉस्पीटल, बयाना। इन सब निजी अस्पतालों में अब
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पात्र मरीज को कैशलेस
उपचार का लाभ दिया जा रहा है।
जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक जिला कार्यक्रम प्रबंधक कौशल कुमार ने
बताया कि सुस्वास्थ्य और चिरंजीवी जीवन की संकल्पना को साकार करने के लिए
राजस्थान सरकार की ओर से संचालित की जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी
स्वास्थ्य बीमा योजना में निजी अस्पतालों की सम्बद्धता का दौर जारी है।
योजना में पंजीकृत प्रत्येक लाभार्थी को इसका लाभ मिले, इसके लिए विभाग
तत्पर व सजग है। योजना के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत
के लिए टोल फ्री नंबंर 18001806127 अथवा 181 पर संपर्क किया जा सकता है।
’ये है योजना’
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकृत परिवार के
किसी भी सदस्य को सामान्य बीमारी में 50 हजार तथा गंभीर बीमारी में 4 लाख
50 हजार तक की राशि का कैशलेस उपचार सम्बद्ध सरकारी एवं निजी चिकित्सालय
में उपलब्ध करवाया जा रहा है। योजना के तहत विभिन्न बीमारियों में उपचार
के लिए 1579 पैकेजज तथा प्रोसिजर उपलब्ध है। इस जन स्वास्थ्य कल्याणकारी
योजना के तहत सामान्य बीमारी से लेकर हार्ट, कैंसर, न्यूरो, कोविड-19 और
ब्लैक फंगस जैसी गंभीर बीमारियों का उपचार भी कैशलेस मुहैया करवाया जा
रहा है।
--------------------
पैरा-ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर का किया भव्य स्वागत
भरतपुर, 29 सितंबर। जापान के टोक्यो में हुए पैरा-ओलंपिक में स्वर्ण पदक
विजेता भरतपुर निवासी कृष्णा नागर का जिला क्लब संस्थान में भव्य समारोह
आयोजित कर सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह में संस्थान के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने
कहा कि कृष्णा नागर ने पैरा-ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल कर देश में
भरतपुर का नाम रोशन किया है। उन्होंने अन्य खिलाडियों को नागर से प्रेरणा
लेकर कठिन परिश्रम के माध्यम से अपनी खेल प्रतिभा में निखार लाकर वे भी
अपने जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कृष्णा नागर से अपने खेल
अनुभवों को अन्य खिलाडियों से साझा कर उनको आगे बढाने में सहयोग करने का
आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह क्लब का सौभाग्य है कि पैरा-ओलंपिक गोल्ड
मेेडलिस्ट का सम्मान इस परिसर में किया जा रहा है। उन्होंने कृष्णा नागर
को क्लब की आजीवन सदस्यता प्रदान की। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ
सुशील कुमार ने कहा कि कृष्णा नागर युवाओं के लिए प्रेरणादायी है।
उन्होंने कृष्णा नागर को और अधिक उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर अन्य खेल
प्रतियोगिताओं में भी पदक हासिल करने के साथ ही अन्य खिलाडियों को भी आगे
बढाने का मौका प्रदान करें। क्लब के सचिव उपखण्ड अधिकारी भरतपुर
देवेन्द्र सिंह परमार ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन क्लब के खेल सचिव भानु प्रताप ने किया। इस मौके पर
कृष्णा नागर एवं अन्य खिलाडियों द्वारा बैडमिंटन मैत्री मैच का प्रदर्शन
किया गया। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कृष्णा नागर ने गणेश प्रतिमा
पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर राजेन्द्र अग्रवाल,
प्रदीप सिरोही, संदीप देशवाल, डाॅ. सुरेश बंसीवाल, रवि प्रताप सिंह, नैना
सिंह, नैम सिंह, डाॅ. कुमार गौरव सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
-----------------
महाविद्यालय की भौतिक एवं अकादमिक गतिविधियों का किया सत्यापन
भरतपुर, 29 सितंबर। रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय का सत्र 2020-21 का
एक दिवसीय द्वितीय अंकेक्षण में भौतिक व अकादमिक गतिविधियों का सत्यापन
बुधवार को आयुक्तालय के निर्देशानुसार रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय
में किया गया।
निरीक्षण दल में प्रभारी डाॅ. लक्ष्मीकांत शर्मा, सह प्रभारी डाॅ. ऋतु
माथुर एवं डाॅ. अश्वनी कुमार ने भवन के समस्त विभागों का निरीक्षण किया।
इन विभागों में मुख्य भवन लक्ष्मीरानी महल की सभी प्रयोगशालाओं, कक्षाओं,
गल्र्स काॅमन रूम, दिव्यांगों के लिए सुविधाएं स्टाफ रूम, खेल विभाग,
पुस्तकालय, आईसीटी की वर्तमान स्थिति, कैन्टीन सुविधा, ग्रीन कैम्पस की
प्रगति रिपोर्ट, छात्राओं द्वारा दर्ज की गई शिकायतों का साक्ष्यों सहित
भौतिक सत्यापन किया साथ ही जाँच दल द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न
योजनाओं, टाॅयलेट्स, स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, वाई-फाई की स्थिति,
पौधारोपण, फीडबैक आदि पर विचार-विमर्श किया। टीम द्वारा समस्त स्टाफ,
अधीनस्थ कर्मचारी के साथ भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. मदनमोहन त्रिगुणायत के निर्देशन में
महाविद्यालय की अकादमिक प्रभारी श्रीमती मधु शर्मा, आप प्रभारी डाॅ.
कमलेश, नैक प्रभारी डाॅ. शिल्पीदीप माथुर, सदस्य डाॅ. अलका गोयल, डाॅ.
रजनी वशिष्ठ, डाॅ. कृति शर्मा, जगदीश कुमार ने समस्त दस्तावेजों का
सत्यापन करवाया। डाॅ. रमेशचन्द वर्मा, डाॅ. के.के. गुप्ता एवं डाॅ.
लालाशंकर गयावाल ने निरीक्षण कार्य में सक्रिय सहयोग दिया।
-----------------
प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष में संस्था स्तर पर सीधे प्रवेश प्रारम्भ
भरतपुर, 29 सितंबर। राजकीय महिला पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय में
केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया के पश्चात् प्रथम वर्ष इंजीनियरिंग में
रिक्त रहीं सीटों पर संस्था स्तर पर प्रतिदिवस के आधार पर 30 सितबंर, 1
अक्टूबर, 4 अक्टूबर एवं 5 अक्टूबर को सीधे प्रवेश किये जावेंगें।
उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में प्रतिदिन प्रातः 09 बजे से दोपहर 12
बजे तक आवेदन पत्र जमा कर उसी दिन मेरिट के आधार पर प्रवेश दिये जायेंगें
।
राजकीय महिला पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार ने
बताया कि राजकीय महिला पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय की प्रथम वर्ष नाॅन
इंजीनियरिंग ट्रेड में 1,4,5,6 एवं 8 अक्टूबर को एवं द्वितीय वर्ष
पाश्र्व प्रवेश इंजीनियरिंग में 30 सितम्बर, 1 एवं 4 अक्टूबर को आवेदन
पत्र प्राप्त कर उसी दिन मेरिट के आधार पर सीधे प्रवेश दिए जाएगें।
--------------