जिला स्तरीय वाणिज्य उत्सव का चिड़ावा में हुआ आयोजन
झुंझुनूं, 24 सितंबर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को जिला स्तरीय वाणिज्य उत्सव का आयोजन अंबुजा फाउण्डेशन, कौशल प्रशिक्षण एवं उद्यमिता विकास केन्द्र चिड़ावा में किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमीगण को चार्टेड अकाउन्टेंट राहुल भीमराजका द्वारा आयात निर्यात कोड के दस्तावेजीकरण प्रक्रिया एवं निर्यात के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। अग्रणी जिला प्रबन्धक रतनलाल वर्मा द्वारा ऋण संबंधित प्रक्रिया के बारे में तथा उद्योग प्रसार अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान रीको के क्षेत्रीय प्रबन्धक अखिल अग्रवाल, चिड़ावा उद्योग संघ से राजेन्द्र शारड़ा, एडवोकेट एवं कर सलाहकार गंगाधर सैनी, एडवोकेट महेन्द्र यादव, चार्टेड अकाउन्टेंट सुनील कुमार, चार्टेड अकान्टेंट सुभाष, सफल उद्यमी इन्द्र गुप्ता, अमित गोयल, जगवेन्द्र फोगाट, उमा चौधरी, धर्मवीर सोलाना, तेजाराम सैनी, ओमप्रकाश बड़ाउ सहित लगभग 70 उद्यमियों ने भाग लेकर जानकारी प्राप्त की एवं मौके पर ही 28 इम्पोर्ट एक्सपोर्ट कोड जारी किए गए। जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय के अतिरिक्त निजी सचिव हनुमान प्रसाद जोशी, सूचना सहायक अखिल कटेवा, वरिष्ठ सहायक लोकेश कुमार भी उपस्थित रहे।
--------