भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा और समर्पण अभियान के तहत भरतपुर सांसद एवं महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजीता कोली जी ने कार्यकर्ताओं के साथ बयाना विधानसभा में पक्षियों के लिए परींडे लगाए, बंदरों को केले खिलाए और बंद बरेठा स्थित कुंड में मछलियों को आटा डाला एवं कुंड के समीप फैली गंदगी को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया

  भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा और समर्पण अभियान के तहत भरतपुर सांसद एवं महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजीता कोली जी ने कार्यकर्ताओं के साथ बयाना विधानसभा में पक्षियों के लिए परींडे लगाए, बंदरों को केले खिलाए और बंद बरेठा स्थित कुंड में मछलियों को आटा डाला एवं कुंड के समीप फैली गंदगी को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया









। और इस मौके पर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे बंद बरेठा मंडल अध्यक्ष मानसिंह जी, सुरेंद्र सतरूक जी जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा कुलदीप सिंह, रघुनंदन शर्मा जी मंडल महामंत्री बयाना ग्रामीण, पवन बिधूड़ी जी जिला सोशल मीडिया प्रभारी , सतीश तिवारी बंद बरेठा मंडल महामंत्री, भूपेंद्र बडावली पूर्व मंडल अध्यक्ष कुम्हेर , सत्य प्रकाश जी युवा मंडल अध्यक्ष बयाना, दीपक अस्तवान, मुकेश फौजदार, लकमी यादव, विष्णु गुर्जर, बलराम गुर्जर ,रामवीर गुर्जर ,भूरा पहलवान, राकेश कुमार, बलराम गुर्जर, मानवेंद्र फौजदार, दलवीर, चंद्रवीर जगीना आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
नायक समाज नवयुवक मंडल की बैठक श्री पाबु जी महाराज के झण्डे को लेकर संपन्न हुई!
चित्र