संभागीय आयुक्त ने औद्योगिक विकास को गति देने के लिए उद्योग विभाग के अधिकारियों एवं उद्योगपतियों से जानी समस्याऐं

 संभागीय आयुक्त ने औद्योगिक विकास को गति देने के लिए उद्योग विभाग के अधिकारियों एवं उद्योगपतियों से जानी समस्याऐं



भरतपुर, 20 सितम्बर। संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की विशेष बैठक का आयोजन सोमवार को उनके कार्यालय कक्ष में किया गया।

बैठक में संभागीय आयुक्त बेरवाल ने संभागीय जिलों के औद्योगिक क्षेत्रों से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित विभागों को दिये। उन्होंने भरतपुर के बृज औद्योगिक क्षेत्र एवं पुराना औद्योगिक क्षेत्र को सड़क मार्ग से जोडने के निर्देश सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को दिये जिस पर बताया गया कि इस सड़क मार्ग के निर्माण के लिए नगर निगम द्वारा बजट में स्वीकृत शहरी सड़क निर्माण योजना के तहत स्वीकृत किया गया है। रेलवे क्राॅसिंग नं. 38 पर आरओबी निर्माण के सम्बन्ध में बताया कि जिला कलक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को डीपीआर स्वीकृत करने के लिए पत्र भिजवा दिया गया है। बैठक में आरबीएम चिकित्सालय से बृज औद्योगिक क्षेत्र के रास्ते पर जल संसाधन विभाग की गिर्राज कैनाल एवं सिटी फ्लड कंट्रोल ड्रेन क्षतिग्रस्त पुलियाओं के सम्बन्ध में जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इन पुलियाओं की मरम्मत के लिए 2 करोड रूपये का तकमीना बजट स्वीकृति के लिए भिजवा दिया गया है। 

बैठक में धौलपुर के जिला उद्योग एवं वाणिज्यक केन्द्र के महाप्रबंधक कृष्णअवतार शर्मा ने बताया कि जिले में फूड पार्क स्थापित करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवा दिये गये हैं जिसकी स्वीकृति के लिए सहयोग की आवश्यकता है जिस पर संभागीय आयुक्त ने राज्य सरकार को पत्र तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिये। बैठक में धौलपुर के उद्योगपतियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराया तथा राज्य सरकार द्वारा उद्योगों को दी जाने वाली रियायत की सुविधा एवं कोविड अवधि में राज्य सरकार से छूट दिलाने की मांग की जिस पर संभागीय आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये। 

बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त शौकत अली, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एवं नगर विकास न्यास के सचिव के.के गोयल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमन्त कुमार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता चन्दन सिंह मीना सहित संभागीय जिलों के उद्योग विभाग के महाप्रबंधक, औद्योगिक संघो के प्रतिनिधियों एवं उद्योगपतियों ने भाग लेकर समस्याओं पर खुली चर्चा की

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र