।पचलंगी फाउण्डेशन ने ग्राम विकास पर विचार विमर्श किया व ताईवान पपीते के पेङो का वितरण किया।

 पचलंगी फाउण्डेशन ने ग्राम विकास पर विचार विमर्श किया व ताईवान पपीते के पेङो का वितरण किया। 



पचलंगी।कस्बे कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे पचलंगी फाउण्डेशन कि बैठक का आयोजन हुआ जिसमे गांव के विकास पर चर्चा कि ओर ग्रामीणों को ताइवानी पपीते व आंवला व बील के 650पेङो का वितरण किया गया। फाउण्डेशन के प्रवक्ता दिनेश पटेल व विजय गोयल ने जानकारी दी कि गांव के विकास के लिये प्रवासी गांव के लोगो का एक फाउण्डेशन बनाया गया जिसमें सदस्यों द्वारा  अपने निजी खर्च से कोष इकठ्ठा करके  गांव के नौजवानों को सार्वजनिक पुस्तकालय,सार्वजनिक शौचालय,  किसी निसहाय व्यक्ति कि गंभीर बीमारी का इलाज ,किसी गरीब व्यक्ति कि  लङकी कि शादी मे सहयोग आदि मे मदद के  लिये इस फाउण्डेशन का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष लक्षमण स्वामी, उपाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह शेखावत पचलंगी ,सरंक्षक नत्थमल पटेल,कोषाध्यक्ष दिनेश बोहरा , सीआई  श्रीराम बङसरा,पुष्कर गुप्ता रविन्द्र योगी आदि सदस्य है।रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में फाउण्डेशन कि बैठक हुई जिसमे गांव विकास पर चर्चा हुई व पपीते के पेङो का वितरण किया गया इस अवसर पर संस्था प्रधान सुरेन्द्र सिंह बङसरा ,व्याख्याता कैलाश चंद लाम्बा , डीलर मानसिंह बङसरा, महेश स्वामी ,ख्याली राम कूङी, प्रमोद कुमावत,रविन्द्र स्वामी आदि लोग उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ