बालीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज़ में एक और कलाकार का उदय

 नाम- सुधांशू दीक्षित उम्र 19 शहर लखीमपुर - खीरी उ ० प्र ० 

बालीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज़ में एक और कलाकार का उदय



होने जा रहा हैं हिन्दी फिल्म सटोरिया से सुधांशू ने चेन्नई में लक्ष्मन श्रुति से की-बोर्ड सिखा पर इनकी दिल चस्बी एक्टिंग में थी मुम्बई भी जाकर स्ट्रगल किया पर लाक डाउन होने के कारण वापस घर लौट आऐ जब उन्हें पता चला की शशि के० के० जी फिल्म सटोरिया बना रहे हैं 

तो वो उनसे मिले और शशि के० के० ने उनका ओडिशन लिया अच्छी प्रतिभा के धनी सुधांशू दीक्षित को एक अच्छा रोल फिल्म में मिल गया है सुधांशू की एक बात से फिल्म सटोरियया के प्रोड्यूसर डायरेक्टर शशि के०के० जी बहुत प्रभावित हुऐ की जब सुधांशू से पूछा क्या करना चाहते हो फिल्म लाइन में आके तो उनका जवाब था मैं फिल्म लाइन में आसमान छूना चाहता हूं पर ज़मीन भूल कर नहीं मैं ऐसे कुछ करना चाहता हूं जिससे दर्शक और मेरे माता पिता को अच्छा लगे सुधांशू के पिता अजय दीक्षित का सुधांशू के लिए विशेष सहयोग है फिल्म लाइन में सुधांशू कुछ विशेष करें ये उनकी दिली इच्छा है

टिप्पणियाँ