अग्रसेन सभागार का लोकार्पण एवं जीवन पथ पुस्तक का विमोचन
झुंझुनूं (सुरेशैनी)
अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन मार्ग स्थित अग्रसेन भवन में स्व.सेठ श्री द्वारकाप्रसाद, स्व.श्रीमती परमेश्वरी देवी एवं स्व.महावीर प्रसाद भौडकीवाला की स्मृति में ताराचंद गुप्ता भौडकीवाला के 75वें जन्मदिन पर उनके परिवार द्वारा नवनिर्मित अग्रसेन सभागार का लोकार्पण एवं ताराचंद भौडकीवाला की जीवन पथ पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम रविवार प्रात: 11.15 बजे सम्पन्न हुआ।
समारोह का शुभारंभ बतौर अतिथि उपस्थित नवरंग लाल टीबडेवाल न्यायाधीश एवं पूर्व राज्यपाल, प्रदीप मित्तल चैयरमेन अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन दिल्ली, सीताराम अग्रवाल स्वतंत्र निदेशक रीको राजस्थान, उमेश कुमार जालान ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी एन्टीवीजन झुंझुनूं, भामाशाह जयपुर प्रवासी बजरंग लाल अग्रवाल सौलानेवाला, चौथमल भगेरिया जयपुर, दौलतराम गोयल नीमकाथाना, मुकुन्दगढ नगर पालिका चेयरमैन मनीष चौधरी एवं सुरजगढ नगरपालिका चैयरमेन श्रीमती पुष्पा देवी गुप्ता द्वारा महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
अतिथियों का स्वागत शॉल एवं साफा ओढाकर माल्यार्पण के साथ किया गया।