आमजन की समस्याओं की नियमित जनसुनवाई कर संवेदनशील होकर करें निस्तारण: बेरवाल

 आमजन की समस्याओं की नियमित जनसुनवाई कर संवेदनशील होकर करें निस्तारण: बेरवाल





भरतपुर, 23 सितम्बर। सम्भागीय आयुक्त प्रेमचंद बेरवाल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई से पूर्व विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप पीड़ित मानवता की सेवा के लिए आर्थिक रूप से गरीब एवं पिछड़े वर्गों के लोगों की समस्याओं के समाधान का निस्तारण संवेदनशील होकर प्राथमिक स्तर पर ही करें।

संभागीय आयुक्त बेरवाल नेे समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बैठक में उपस्थित होने से पूर्व विभागीय योजनाओं की प्रगति के संबंध में अपडेट होकर आये। जिससे प्रभावी रूप से समीक्षा की जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि वे सर्वे कराकर टेडे विद्युत पोल, ढ़ीले एवं निचले तारों को तत्काल ठीक करायें जिससे इनसे होने वाली जनहानि को रोका जा सके। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि वे विभागीय व्यक्तिगत लाभकारी योजनाओं के लम्बित प्रकरणों को समयसीमा में निस्तारित करें जिससे पात्र महिला एवं बालिकाओं को लाभान्वित कराया जा सके। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि वे घर-घर नल योजना को समय पर पूरा करने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कार्यवाही करें एवं योजना में आ रही समस्याओं के बारे में राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भिजवायें।

सम्भागीय आयुक्त ने जनसुनवाई में सुनी आमजन की समस्या

संभागीय आयुक्त प्रेमचंद बेरवाल नेे समस्त प्रशासनिक एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे राज्य सरकार की जनकल्याण कारी योेजनाओं को धरातल पर लाने के लिए पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परिवादियों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर बार-बार कार्यालयों एवं जनसुनवाईओं में आना हमारे कार्य पर प्रश्नचिन्ह् है। उन्होंने निर्देश दिए कि जन समस्याओं का समाधान नियमानुसार प्राथमिक स्तर करें। जनसुनवाई के दौरान नगर निगम के वार्ड संख्या 52 संजय नगर निवासी वीरेन्द्र सिंह चैधरी ने काॅलोनी में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने, हलैना के ग्राम नेवाडा निवासी हरीसिंह ने खेत की पैमाइश कराकर अतिक्रमण हटाने की शिकायत पर सम्भागीय आयुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई के दौरान 61 प्रकरण प्राप्त हुए जिनका संभागीय आयुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों कोे तत्काल निस्तारण करने के निर्देश मौके पर दिये। 

युवा ने ईमानदारी का दिया परिचय

प्ंाचायत समिति सेवर के ग्राम घसौला निवासी हेमेन्द्र सिंह ने ईमानदारी का परिचय देते हुए आम रास्ते पर पडे मिले 10 हजार रुपये की राशि जनसुनवाई स्थल पर आकर संभागीय आयुक्त के समक्ष पुलिस विभाग के उपाधीक्षक के माध्यम से सम्बन्धित थाने में जमा कराई।

हेमेन्द्र सिंह ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति कोचिंग से गांव घसौला अपने घर जा रहा था तो रास्ते में शीशम तिराहे के पास 10 हजार रुपये की राशि सडक पर पडी मिली जिस पर उसने मोबाईल द्वारा अपने पिता को जानकारी दी तो उनके पिता द्वारा जिला कलक्टर के माध्यम से सम्बन्धित थाने में राशि जमा करने की बात कही। जिस पर युवक कलैक्ट्रेट सभागार में पहुंचा जहां उसने संभागीय आयुक्त के समक्ष पुलिस विभाग के उपाधीक्षक के माध्यम से सम्बन्धित थाने में जमा करा दी।


इस अवसर पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्रीमती बीना महावर, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर के.के गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार, नगर निगम के आयुक्त कमल राम मीना, श्रम विभाग के संयुक्त श्रम आयुक्त ओपी सहारण सहित समस्त संभाग एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


-------------

26 सितम्बर को आवश्यक वस्तुओं के अलावा अन्य दुकानें रहेंगी बन्द 

  भरतपुर, 23 सितम्बर। नगर सुधार न्यास के सचिव के. के. गोयल द्वारा रीट परीक्षा 2021 के सम्बन्ध में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से वार्ता की गई। वार्ता के दौरान व्यापारिक संगठनों ने 26 सितम्बर को आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई की दुकानोें को खुली रहने के अतिरिक्त अन्य व्यापारिक संस्थानों को बन्द रखने का निर्णय लिया ।

-------------

टिप्पणियाँ