राज्य मंत्री टीकाराम जूली रविवार को आएंगे झुंझुनूं

 राज्य मंत्री टीकाराम जूली रविवार को आएंगे झुंझुनूं


झुंझुनू,(सुरेशसैनी) 09 सितम्बर। श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग राज्य मंत्री टीकाराम जूली 12 सितम्बर (रविवार) को झुंझुनू आएंगे। वे दोपहर 12 बजे अम्बेडकर भवन में मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इसके बाद वे दोपहर 2.30 बजे जिला श्रम कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे। शाम 4 बजे वे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी उनके निजी सहायक राजेश कुमार शर्मा ने दी।

-------

टिप्पणियाँ