राज्यमंत्री जाटव ने एसएमएस पहुँच कर पूर्व सरपंच हरीराम से पूछी कुशलक्षेम
भरतपुर, रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव
ने मंगलवार को विधानसभा सत्र के पश्चात् सीधे जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल
पहुँचकर ग्राम पंचायत मोलोनी के पूर्व सरपंच हरीराम सिंह की कुशलक्षेम
पूछी और उनके स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की।
राज्यमंत्री जाटव ने एसएमएस अस्पताल के चिकित्सकों को रोगी हरीराम सिंह
एवं वैर निर्वाचन क्षेत्र सहित जिले के अन्य रोगियों को बेहतर चिकित्सा
सुविधा तत्काल मुहैया कराने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत मोलोनी के पूर्व सरपंच एवं झालाटाला निवासी
हरीराम सिंह की 13 सितम्बर को अचानक स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मिलने पर
राज्यमंत्री जाटव ने हलैना स्थित सीएचसी पर भर्ती कराया। चिकित्सक द्वारा
रोगी हरीराम की हालत चिन्ताजनक बताये जाने पर जयपुर रेफर करवाकर 108
एम्बुलेंस के द्वारा सोमवार 13 सितम्बर को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में
भर्ती करवाया गया। उन्होंने चिकित्सक एवं अन्य चिकित्साकर्मियों को रोगी
को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। साथ ही पंचायत
समिति वैर की नव निर्वाचित प्रधान साक्षी कुमारी एवं पंचायत समिति सदस्य
सुमन कुमारी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पूर्व सरपंच हरीराम
सिंह से दूरभाष पर स्वास्थ्य की जानकारी लेकर ईश्वर से शीघ्र स्वास्थ्य
लाभ की कामना की।
----------