भरतपुर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग भरतपुर दौरे पर, कुम्हेर गेट स्थित ईदगाह पर हुआ सम्मान समारोह
, सम्मान समारोह को संबोधित किया मंत्री गर्ग ने, कहां चारों कब्रिस्तान ने कराई जा रहे है विकास कार्य, बाउंड्री,गार्ड रूम, जलभराव सहित अन्य समस्याओं का कराया जाएगा समाधान, मछली मोहल्ला में स्कूल खुलवाने की हो चुकी है घोषणा,ईदगाह कॉलोनी में भी स्कूल खुलवाने के किये जायेंगे प्रयास, प्रशासन शहरों व गांव संग अभियान में दिए जाएंगे पट्टे,
मेयर अभिजीत कुमार,उपप्रधान सेवर ओमप्रकाश,
मौलाना हाफिज मोहम्मद,पार्षद परवीना बानो,मौलाना आस मोहम्मद,हाफिज रिजवान,पार्षद संजय शुक्ला, योगेश सिंघल,आलोक शर्मा,अब्दुल सलाम,राजेन्द्र सारस्वत,वजरुद्दीन आदि रहे मौजूद ।