सत्याग्रह सप्ताह के समापन समारोह के तहत झुंझुनू में शुक्रवार को कठपुतली कार्यक्रम रखा गया
। जिसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित हुआ। जिला प्रशासन और गांधी जीवन दर्शन समिति के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में कठपुतली मंचन के कलाकारों ने विभिन्न लोक गाथाओं पर कठपुतली का प्रदर्शन करने के साथ-साथ कोरोना जागरूकता गीतों पर भी कठपुतली का मंचन किया। खास बात यह थी कि सभी कठपुतलियों पर मास्क लगाए हुए थे। कार्यक्रम में विभिन्न लोक कलाकारों ने रावण हत्था और बांसुरी समेत कई वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुतियां दी। अंत में जिला कलक्टर उमरदीन खान, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पतराम सिंह काला, गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक मुरारी सैनी ने निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को पुरस्कृत किया। साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गांधीवादी विचारक धर्मपाल गांधी ने भी 'गांधी का ग्राम स्वराज और गांधी के सपनों का भारत' विषय पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ नगर पालिका नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी,जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह भी मौजूद रहे।